Kaimur: बहन के बेटे की सलामती के लिए मुस्लिम महिला ने किया छठ, परिवार ने किया स्पोर्ट

Kaimur: कैमूर जिले के मोहनिया में एक मुस्लिम समाज की महिला ने छठ कर समाज में अनोखी मिसाल पेश की है.

By Prashant Tiwari | November 8, 2024 5:13 PM
an image

कैमूर जिले के मोहनिया में एक मुस्लिम समाज की महिला ने छठ कर समाज में अनोखी मिसाल पेश की है. दरअसल, मोहनिया वार्ड 11 निवासी रेहाना ने अपनी बहन के बेटे की सलामती के लिए छठ किया था. उन्होंने शहर के शारदा ब्रदराज छठ घाट पर पहुंच विधि-विधान से छठ पूजा कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.

बहन की बेटे के लिए मांगी थी मन्नत

रेहाना ने बताया कि मेरी बहन का बेटा होने वाला था. उस दौरान छठ पूजा दूसरा अर्घ था. इसीलिए, मैंने भी मन्नत मांगी थी कि बच्चा अगर स्वस्थ रहा और पांच साल का हो जायेगा, तो मैं भी छठ पूजा करूंगी. जब मन्नत पूरी हो गयी, तो छठ पूजा करने आयी हूं. 

छठ पूजा कैसे होती है मोबाइल से हासिल की जानकारी

छठ पूजा कैसे होती है, यह जानकारी मोबाइल से हासिल की. मैं जहां रहती हूं, वहां पर छठ पूजा की विधि मैंने देखने के बाद निर्णय लिया. मेरी फैमिली इस मामले में मेरा पूरा सपोर्ट करती है. मेरे घर में छठ पूजा के अलावा जिउतिया पर्व, नवरात्रि का पर्व होता है. इस संबंध में महिला के पिता यासिम राय ने बताया कि मुझे इस चीज की बहुत लालसा थी.

इसे भी पढ़ें: Aurangabad: बाइक सवार जीजा-साले को ट्रक ने रौंदा, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Exit mobile version