बिहार: मुजफ्फरपुर में शादी में डीजे बजाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दूल्हा समेत 14 लोगों की जमकर कर दी पिटाई
बिहार के मुजफ्फरपुर में मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिथिला नगर कोदरकत्ता गांव में रविवार की शाम शादी के अवसर पर देवता पूजन कर लौट रहीं महिलाओं पर एक गुट के लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर दी.
बिहार के मुजफ्फरपुर में मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिथिला नगर कोदरकत्ता गांव में रविवार की शाम शादी के अवसर पर देवता पूजन कर लौट रहीं महिलाओं पर एक गुट के लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर दी. इस घटना में दूल्हा, दस महिलाओं सहित 14 लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया़ घटना का कारण देवता पूजन के दौरान बज रहे डीजे को बंद करने को लेकर है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घायलों में दूल्हे की मां इंदु देवी, भाई अभिषेक कुमार, दिव्यांशु कुमार, विमला देवी, दीपक कुमार, राज कुमार शर्मा, मीनू देवी, गुड़िया देवी, ललिता देवी, कुसुम देवी, रीना देवी, ललिता देवी, ललिता कुमारी सहित अन्य शामिल हैं.
पीएचसी में इलाज कराने आयी दूल्हे की मां ने बताया कि उनके पुत्र अभिनंदन कुमार की शादी है. बिलौकी मांगने के बाद गांव की महिलाएं और परिजन देवता पूजन कर लौट रही थीं. जैसे ही महिलाओं का जत्था नारायण ठाकुर के दरवाजे के समीप पहुंचा कि दूसरे गुट के कुछ लोगों ने डीजे को बंद करने को कहा. इसके बाद विवाद हुआ. महिलाओं का आरोप था कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें कई महिलाओं के सिर फट गये. जब बचाने के लिए लोग आये तो उन्हें भी पीटा गया. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी में कराया गया.
Also Read: Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सहुलियत, अब एक एप से हो जाएगा इतना काम..
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम शादी में डीजे बजाने पर दबंगों के द्वारा पिटाई करने की शिकायत मिली. सूचना के बाद, पुलिस तुरंत गांव में पहुंची. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस की टीम मौके पर कैंप कर रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.