26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में 2301 छात्र मार्च तक ले सकते हैं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के मामले में मुजफ्फरपुर की स्थिति ठीक नहीं है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 50 फीसदी भी आवेदन का टारगेट नहीं पूरा किया जा सका है. वर्ष 2022-23 में सभी 16 प्रखंडों को मिला कर 4,414 का लक्ष्य तय किया गया.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के मामले में मुजफ्फरपुर की स्थिति ठीक नहीं है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 50 फीसदी भी आवेदन का टारगेट नहीं पूरा किया जा सका है. वर्ष 2022-23 में सभी 16 प्रखंडों को मिला कर 4,414 का लक्ष्य तय किया गया. लेकिन 2,113 छात्रों ने ही इस योजना के लिए आवेदन किया है. अभी विभाग को 2,301 का टारगेट पूरा करना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को योजना के संबंध में निर्देश दिया है. इसमें कहा है कि आर्थिक हल युवाओं के बल निश्चय के तहत क्रेडिट कार्ड योजना बेहद अहम है. ऐसे में बीइओ अपने-अपने प्रखंड में सभी एचएम व बीआरपी के माध्यम से योजना के बारे में प्रचार-प्रसार के साथ सभी समूहों को योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित करेंगे. लक्ष्य को अविलंब पूरा करने के लिए बीइओ को निर्देश दिया गया है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के उन युवा वर्ग को उच्च शिक्षा प्रदान करना है, जो अपनी आर्थिक परिस्थितियों के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त करने में सक्षम होंगे. इस योजना में युवा वर्ग को बैंकों के द्वारा वित्तीय सहायता मिलती है. आधिकारिक बेवसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है.

Also Read: बिहार में स्कूलों से 20 % गुरूजी रहते हैं गायब, 60% बच्चों के लिए नहीं खरीदी जाती किताब, जानें पूरी रिपोर्ट

इन दस्तावेजों की होती है जरूरत

– आवेदक छात्र /छात्रा का आधार कार्ड

– 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

– पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र

– परिवार का आय प्रमाण पत्र

– उच्च शिक्षण संस्थान के दाखिले का प्रमाण पत्र

– छात्र, माता-पिता, और गारंटर के दो फोटो

– बैंक पासबुक

– माता-पिता के बैंक एकांउट के छह महीने का स्टेटमेंट

– आवेदक का पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें