मुजफ्फरपुर में एमआइटी स्पाइनल रोड में अड़ंगा, लक्ष्मी चौक-बैरिया रोड से टूटेगी निगम की 24 दुकानें

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी से बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक होते हुए स्टेशन रोड धर्मशाला चौक तक बनने वाले एमआइटी स्पाइनल रोड में बाधा बन रही निगम की दुकानें भी तोड़ी जायेंगी. निगम अमीन संजय कुमार की रिपोर्ट के बाद लक्ष्मी चौक-बैरिया रोड में बनी 24 दुकानों को चिह्नित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 12:43 AM

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी से बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक होते हुए स्टेशन रोड धर्मशाला चौक तक बनने वाले एमआइटी स्पाइनल रोड में बाधा बन रही निगम की दुकानें भी तोड़ी जायेंगी. निगम अमीन संजय कुमार की रिपोर्ट के बाद लक्ष्मी चौक-बैरिया रोड में बनी 24 दुकानों को चिह्नित किया गया है. तोड़ने से पूर्व सभी दुकानदारों को दुकान तीन दिनों के अंदर खाली कर देना है. इसका आदेश निगम की ओर से जारी हो चुका है. इसके बाद नगर निगम व स्मार्ट सिटी से चयनित एजेंसी सभी दुकानों को तोड़ सड़क व नाला निर्माण करेगी. दूसरी ओर, एमआइटी स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट में ही स्टेशन रोड में जंक्शन के दूसरी ओर सड़क किनारे बनी 118 दुकानों को भी तोड़ा जायेगा. इस संबंध में सभी दुकानदारों को नगर निगम की ओर से दो-दो बार नोटिस दिया जा चुका है. बताया जाता है कि आखिरी बार सार्वजनिक नोटिस निर्गत करते हुए तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी.

मोतीझील ब्रिज के नीचे बने पार्किंग एरिया फिर होगा खाली

मोतीझील ब्रिज के नीचे धर्मशाला चौक से लेकर बीबी कॉलेजिएट गेट तक जो पार्किंग एरिया है, उसमें चाय-नाश्ता, कपड़ा सहित मोबाइल आदि की दुकानें लगा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे बाइक सहित अन्य वाहनों को खड़ा करने में परेशानी होती है. बम पुलिस गली में भी नगर निगम की जमीन पर पार्किंग बना है, लेकिन यहां भी आसपास के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर पार्किंग एरिया को बाधित कर दिया है.

तीन दिनों में करें अतिक्रमण मुक्त

नगर आयुक्त नवीन कुमार ने पत्र जारी कर तीन दिनों के अंदर पूरे एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया है. वहीं, स्मार्ट सिटी से सड़क व नाला निर्माण करने वाली एजेंसी को पार्किंग एरिया को और बेहतर करते हुए काम में तेजी लाने को कहा है. मोतीझील में अभी दो एजेंसी अलग-अलग सड़क व नाला निर्माण में जुटी है. एक एजेंसी धर्मशाला चौक से नगर थाना-तिलक मैदान होते हुए अखाड़ाघाट ब्रिज तक सड़क व नाला निर्माण कर रही है. वहीं, दूसरी एजेंसी नगर थाना से कल्याणी चौक होते हुए हरिसभा चौक तक सड़क व नाला निर्माण में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version