अग्निवीर मुजफ्फरपुर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है. ऑनलाइन आवेदन की स्क्रूटनी तेजी से हो रही है. अब तक की स्क्रूटनी में युवाओं ने हैरान करने वाला उत्साह दिखाया है. अग्निवीर बनने को युवा तैयार हैं. पिछली बहाली की अपेक्षा 25 प्रतिशत अधिक आवेदन आये हैं. 25 फीसदी युवाओं ने अधिक ऑनलाइन आवेदन किया है. बताया जाता है कि बेतिया, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में अग्निवीर जीडी के लिए सर्वाधिक आवेदन आये हैं. एक नवंबर से चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड युवाओं को उनके ई-मेल पर आवेदन भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगी. सबसे कम शिवहर जिले से अग्निवीरों के लिए आवेदन आये हैं. 2020 की बहाली में करीब 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान नवंबर-दिसंबर 2022 के बीच अग्निवीर बहाली की प्रक्रिया प्रस्तावित है. इसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के साढ़े 17 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के युवा भाग लेंगे. इसके लिए पांच अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी थी.
सेना भर्ती बोर्ड के मुताबिक, अभ्यर्थियों को ई-मेल पर प्राप्त एडमिट कार्ड को लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराना है. उस पर एक विशेष बार कोड भर्ती बोर्ड की ओर से अंकित किया जायेगा. इससे सेना भर्ती बोर्ड अभ्यर्थी से सारी जानकारी बार कोड को स्कैन कर ले सकती है. बार कोड के साथ अभ्यर्थियों को छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी गयी है.
अग्निवीर बहाली के लिए अभ्यर्थियों में उत्साह है. वहीं बिचौलिये भी सक्रिय हो गये हैं. आठवीं और दसवीं से संबंधित फर्जी प्रमाण पत्र के मामले भी सामने आ चुके हैं. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड एफएम के माध्यम से बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने और उनके झांसे में नहीं आने को लेकर जागरूकता संदेश दिया जा रहा है. अग्निवीर बहाली कैसे होती है, इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि अग्निवीर बहाली की प्रक्रिया नि:शुल्क है. इसे कई स्तर पर पारदर्शी बनाया गया है.