शराबबंदी पर सख्ती, स्कैनर से ई-कॉमर्स कार्यालयों में रखे पार्सलों में एएलटीएफ ने खोजी शराब, 40 लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में ई- कॉमर्स कार्यालयों में दूसरे प्रदेशों से आये पार्सलों की सोमवार को हैंड स्कैनर से जांच की गयी. हाल के दिनों में शहर में पार्सल से टेट्रा पैक शराब आने की सूचना मिली थी. एएलटीएफ में तैनात दारोगा पंकज कुमार व मनमोहन कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई जगह जांच की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 12:54 AM

मुजफ्फरपुर में ई- कॉमर्स कार्यालयों में दूसरे प्रदेशों से आये पार्सलों की सोमवार को हैंड स्कैनर से जांच की गयी. हाल के दिनों में शहर में पार्सल से टेट्रा पैक शराब आने की सूचना मिली थी. एएलटीएफ में तैनात दारोगा पंकज कुमार व मनमोहन कुमार के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले कलमबाग चौक स्थित चार ई- काॅमर्स कार्यालयों में जांच की वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. इसके बाद टीम मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक, नगर थाना क्षेत्र स्थित तीन कार्यालयों में जांच की. फिर, बेला के इमली चौक, शेरपुर इलाके में भी जांच की गयी. एएलटीएफ की टीम को जांच के दौरान शराब नहीं मिली. इसके बाद टीम बियाडा के फेज टू में सामान लेकर पहुंची एक दर्जन से अधिक ट्रकों में शराब को लेकर जांच की. लेकिन, टीम को यहां भी सफलता हासिल नहीं हुई.

जानकारी हो कि शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम को हैंड स्कैनर मिला है. इसकी मदद से ट्रक या अन्य मालवाहक वाहनों में लोड शराब का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावे पार्सल पैकिंग की भी जांच करके उसमें शराब है की नहीं इसको खोज सकता है. इसी कड़ी में पिछले सप्ताह उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच पर हैंड स्कैनर के साथ ट्रकों की जांच शुरू की है. यह अभियान लगातार जारी है.

उत्पाद विभाग की विशेष अभियान में 40 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को देसी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. रात्रि साढ़े नौ बजे तक 40 से अधिक पियक्कड़ और शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. इंस्पेक्टर अभिनव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार अहले सुबह तक जिले के अलग- अलग इलाकों में यह अभियान चलाया जायेगा.

शराब के नशे में हंगामा करते चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर सदर थाने की पुलिस ने कच्ची पक्की इलाके से शराब के नशे में हंगामा करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मोतीपुर के झिंगहा के बबलू कुमार, मझौलिया के मो. हसनैन, मो. सद्दाम और मनियारी के बिरजू कुमार के रूप में किया गया है. चारों के खिलाफ जमादार प्रकाश कुमार पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo

Next Article

Exit mobile version