22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur: महामाया मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़ी, इलाके में बढ़ा तनाव

Muzaffarpur के सदर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव स्थित महामाया मंदिर में चोरी के बाद जमकर तोड़फोड़ की गयी है. असामाजिक तत्वों ने मंदिर के अंदर बने माता की पिंडी (मूर्ति) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

Muzaffarpur के सदर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव स्थित महामाया मंदिर में चोरी के बाद जमकर तोड़फोड़ की गयी है. असामाजिक तत्वों ने मंदिर के अंदर बने माता की पिंडी (मूर्ति) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. सोमवार को ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो तनाव का माहौल बन गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया है. मंदिर कमेटी ने घटना के बाबत थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें पूर्व में हुए मंदिर की जमीन के विवाद में मंदिर में तोड़फोड़ व चोरी की आशंका जाहिर की गयी है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

मंदिर पर कुछ लोगों ने किया था अपना दावा

पुलिस को दी शिकायत में अरविंद कुमार राम ने बताया है कि मथुरापुर स्थित महामाया स्थान मंदिर में कई वर्षों से पूजा हो रही है. रात में मंदिर परिसर का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. असामाजिक तत्वों ने मंदिर के अंदर भी तोड़फोड़ की है. बताया गया है कि गत पांच अक्टूबर को मंदिर परिसर पर कुछ लोगों ने अपना दावा ठोका था. जमीन को अपना बताया था. इस बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस को शिकायत देने वालों में अरविंद कुमार राम, पप्पू राम, राजेश साह, गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, कुमोद कुमार आदि शामिल हैं. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

लोगों ने मंदिर फिर से निर्माण की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि वो जनप्रतीनिधियों से मिलकर मंदिर का नवनिर्माण कराने की मांग करेंगे. इसके साथ मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय लोग भी चंदा करेंगे. इसके बाद सिद्ध तरीके से मां की प्रतिमा फिर से स्थापित की जाएगी. घटना से इलाके में तनाव है लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अपराधियों के पकड़ा जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें