मुजफ्फरपुर में वीएमडी पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रचार, नीचे बिक रहा पॉलिथिन में सामान
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का आकार ले रहे शहर के चौक-चौराहों पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल लाइट, सीसीटीवी कैमरे के साथ वीडियो मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) लगाया गया है. इसके लिए शहर के 30 स्थानों का चयन किया गया है.
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का आकार ले रहे शहर के चौक-चौराहों पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल लाइट, सीसीटीवी कैमरे के साथ वीडियो मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) लगाया गया है. इसके लिए शहर के 30 स्थानों का चयन किया गया है. वैसे तो यह प्रोजेक्ट डेढ़ सौ करोड़ से अधिक का है, लेकिन शहर के जिन 28 जगहों पर एलइडी वीडियो मैसेज डिस्प्ले सिस्टम स्थापित किया गया है. इस पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके बाद स्मार्ट सिटी कंपनी को हर महीने लाखों रुपये का बिजली बिल चुकता करना पड़ रहा है. लेकिन इससे जिस तरीके का लाभ लोगों को मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पा रहा है.
वीडियो मैसेज का नहीं दिख रहा कोई असर
वीएमडी के माध्यम से चौक-चौराहों के दुकानदारों एवं रास्ते गुजरने वाले पब्लिक को सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करते हुए चालकों से वाहन की स्पीड नियंत्रित कर चलाने की सलाह के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग लोगों को ठंड से बचने के उपाय बता रहा है. लेकिन, लोग ठीक उल्टा कर रहे हैं. जिस जगह वीडियो मैसेज डिस्प्ले लगाया गया है. ठीक उसी के नीचे फुटपाथ के साथ सड़क के लगभग आधा हिस्सा को अतिक्रमण कर चाय-नाश्ता, फल सहित कपड़ा व बर्तन की दुकानें लगा दी गयी हैं. पोल के नीचे ही गैस चूल्हा जला नाश्ता तैयार किया जाता है. यह स्थिति शहर के किसी एक-दो स्थानों की नहीं है. बल्कि, अधिकतर ट्रैफिक लाइट व डिस्प्ले सिस्टम के पोल के नीचे की है. कंपनीबाग नगर आयुक्त आवास के ठीक सामने डिस्प्ले सिस्टम पोल के नीचे चाय-नाश्ता का ठेला लगाते हुए चारों तरफ से आधे से ज्यादा सड़क को कब्जा कर अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है.
वीएमडी लगाने का उद्देश्य प्लास्टिक बैनर-पोस्टर पर रोक लगाना
वीएमडी लगाने का मुख्य उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त करना है. प्रचार-प्रसार के लिए शहर में बैनर-पोस्टर का जो प्रयोग होता है. इस पर रोक लगाते हुए वीडियो डिस्प्ले मैसेज के माध्यम से सरकारी योजनाओं के साथ प्राइवेट कंपनियों का प्रचार-प्रसार करना है. आने वाले समय में इसके माध्यम से स्मार्ट सिटी कंपनी व नगर निगम की निजी एजेंसियों के साथ प्रचार-प्रसार के लिए एग्रीमेंट कर आमदनी भी बढ़ेगी.
यहां लगे हैं वीडियो मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी)
कंपनीबाग में दो, डीएम आवास के समीप, सिकंदरपुर स्टेडियम, अखाड़ाघाट रोड, बनारस बैंक चौक के समीप दो, पक्की सराय चौक, कन्हौली चौक, इमली चौक, पुरानी नाका मोड़, पुरानी बाजार चौक, कलमबाग चौक, हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, मिठनपुरा चौक, छाता चौक, माड़ीपुर चौक, फरदो गोला, ब्रह्मपुरा थाना चौक, सिकंदरपुर चौक (दुर्गा मंदिर के पास), आरडीएस कॉलेज अतरदह मोड़, सदर अस्पताल चौक, ब्रह्मपुरा (लक्ष्मी चौक), नगर निगम ऑफिस, गौशाला चौक, रामदयालुनगर, कलेक्ट्रेट व आइसीसी बिल्डिंग.