13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सावधान! सड़क पर एक लापरवाही, और गले से गायब हो जाएगी सोने का चेन, इन इलाकों में एक्टिव है बाइकर्स गैंग

बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ बाइकर्स गैंग एक्टिव है. इसके कारण लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. शहर में छिनतई की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गयी है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ बाइकर्स गैंग के आगे जिला पुलिस बौनी साबित हो रही है. खासकर सुबह की विशेष पेट्रोलिंग की बाइकर्स गैंग लगातार पोल खोल कर रख दी है. बीते एक पखवाड़ा में दर्जनभर से अधिक महिलाओं के चेन छिनतई की घटना को बाइकर्स गैंग अंजाम दे चुके हैं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति करती है. इससे बाइकर्स गैंग का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस कर सभी दावें कागज पर दिखती है. जो ग्राउंड पर कुछ और ही है. शहर के दस प्रमुख जगह और इलाके है. जहां बाइकर्स गैंग की सक्रियता रहती है और आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में ही जुटी रहती है. तब तक बाइकर्स दूसरी वारदात को अंजाम दे देते है. इसके बाद एक बार फिर पुलिस छानबीन में जुट जाती है. मालूम हो कि, एक पखवाड़ में सदर, काजी मोहम्मदपुर, कांटी, मिठनपुरा थाना में चेन छिनतई के मामले सामने आयी है.

यहां वॉकिंग के दौरान सक्रिय होते हैं बाइकर्स

प्रभात खबर की ग्राउंड रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि बाइकर्स गैंग खासकर सुबह और शाम में वॉकिंग के दौरान चेन और पर्स छिनतई की वारदात को अंजाम देते हैं. इस दौरान बाइकर्स की गतिविधि बढ़ी होती है. नौजवान राइडर्स जिनकी उम्र 18 से 22 होती है. वह बाइक से रेसिंग मोड में होते है और पलक झपकते चेन और पर्स छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं.

Also Read: NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जानें क्या लिया फैसला
ये हैं संवेदनशील इलाके

– भगवानपुर से भिखनपुरा के बीच गोबरसही, मझौलिया और रामदयालु में

– भगवानपुर से पकड़ी के बीच फरदो गोला, पताही और पताही हवाईअड्डा

– भगवानपुर से चांदनी चौक के बीच बीबी गंज मोड़, बीबी गंज और चांदनी चौक ओवरब्रिज

– बैरिया से अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी के बीच दादर, जीरो माइल, बड़ा जगन्नाथ, बखरी

– चांदनी चौक से मेडिकल ओवर ब्रिज के बीच दामोदरपुर, सादपुरा, शनि मंदिर, संगम घाट

– अघोरिया बाजार से हरिसभा चौक ओवरब्रिज और जेल चौक से बीएमपी छह मुशहरी रोड

– चांदनी चौक से कांटी के बीच सदातपुर, डेयरी ओवरब्रिज, छपरा, काली मंदिर, नरसंडा चौक

– मॉर्निंग व इवनिंग वॉक स्थल

– एलएस कॉलेज और इसके आसपास

– साइस कॉलेज और एनएच का सर्विस लेन

– एमआइटी कॉलेज-दादर रोड

– आरडीएस कॉलेज व उसके आसपास

– बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज दो

– स्टेशन रोड से मोतीझील ओवर ब्रिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें