मुजफ्फरपुर नाव हादसाः सुष्मिता का भगवतपुर में मिला शव, सात की अभी भी तलाश जारी, पढ़िए मुकेश सहनी ने क्या कहा?

Muzaffarpur boat accident नाव पलटने में डूबी सुष्मिता कुमारी (16) का शव NDRF एनडीआरएफ की टीम ने उसके शव को घटना स्थल से साढ़े तीन किमी दूर भागवतपुर घाट के पास से बरामद कर लिया.

By RajeshKumar Ojha | September 18, 2023 3:11 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुरपट्टी- भटगामा घाट पर बागमती नदी में नाव पलटने में डूबी सुष्मिता कुमारी (16) का शव बरामद कर लिया गया. एनडीआरएफ की टीम को उसका शव घटना स्थल से साढ़े तीन किमी दूर भागवतपुर घाट के पास मिला. सुष्मिता का शव मिलने के साथ ही अब नदी में डूबे 12 लोगों में से पांच का शव बरामद कर लिया गया है. लेकिन, सात अन्य की तलाश अभी तक जारी है. सोमवार को वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी पीड़ित परिवार से मिले. सहनी ने कहा कि यहां पर वर्षो से ऐसी घटना होता आ रहा है. हम समय पर इसका उपाय कर लिए होते तो शायद ऐसी घटना नहीं होती.

मुजफ्फरपुर नाव हादसाः सुष्मिता का भगवतपुर में मिला शव, सात की अभी भी तलाश जारी, पढ़िए मुकेश सहनी ने क्या कहा? 4

उन्होंने कहा कि पुल बनवाना सरकार का काम है, इसे कोई नकार नहीं सकता, लेकिन इसके लिए विधायक और सांसद को भी प्रयास करना चाहिए था. वे अपनी जिम्मेवारी से हट नहीं सकते हैं. मुकेश सहनी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार जो भी संभव होगा वह प्रयास करूंगा. एक प्रश्न के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने की बात करने हम यहां नहीं आए हैं.

मुजफ्फरपुर नाव हादसाः सुष्मिता का भगवतपुर में मिला शव, सात की अभी भी तलाश जारी, पढ़िए मुकेश सहनी ने क्या कहा? 5

मुजफ्फरपुर हमारे दिल के काफी नजदीक रहा है. इसलिए मैं अपने घर-परिवार के पीड़ा में शामिल होने आया हूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नेता बनाने में यहां के लोगों का काफी योगदान रहा है. इसी कारण यहां की समस्या के समाधान को लेकर जरूर प्रयास करेंगे.

मुजफ्फरपुर नाव हादसाः सुष्मिता का भगवतपुर में मिला शव, सात की अभी भी तलाश जारी, पढ़िए मुकेश सहनी ने क्या कहा? 6

Next Article

Exit mobile version