बिहार: मुजफ्फरपुर के बॉयलर हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, परिजनों को 4 लाख मुआवजे की घोषणा

बिहार में मुजफ्फरपुर के बेला में रविवार की सुबह नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 4:13 PM

Muzaffarpur News बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बेला में रविवार की सुबह नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

बता दें कि बेला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-टू स्थित एक स्नैक्स फैक्ट्री में रविवार की सुबह करीब आठ बजे बायलर फट गया. इस हादसे में एक ओर जहां मरने वालों की संख्या दस के पार हो गई है. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर हैं. आसपास की फैक्ट्रियों के लोगों के भी घायल होने की सूचना है. घटनास्थल पर एसपी-डीएम सहित प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version