मुजफ्फरपुर में आज से शुरू हो रहा है जाति गणना, शहर के 500 से अधिक घरों पर पड़ा नंबर
मुजफ्फरपुर में आज से जाति गणना की शुरूआतो हो रही है. हालांकि, जाति गणना की विधिवत शुरुआत सोमवार से हुई. पहले दिन नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले शहर के 49 वार्डों में अलग-अलग गणना को लगी टीम ने 500 से अधिक घरों पर नंबर अंकित किया.
मुजफ्फरपुर में आज से जाति गणना की शुरूआतो हो रही है. हालांकि, जाति गणना की विधिवत शुरुआत सोमवार से हुई. पहले दिन नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले शहर के 49 वार्डों में अलग-अलग गणना को लगी टीम ने 500 से अधिक घरों पर नंबर अंकित किया. अब मंगलवार से जिन घरों पर नंबर अंकित किया गया है. वहां प्रगणक पहुंच कर जाति गणना का काम शुरू करेंगे. साथ ही घरों पर नंबर डालने का भी काम चलेगा. दूसरी ओर, शनिवार को जिन सुपरवाइजर और प्रगणक को गणना किट नहीं मिला था, नगर निगम ने अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगा सभी सुपरवाइजर एवं प्रगणक को गणना किट उपलब्ध करा दिया है.
जाति गणना के लिए 578 प्रगणकों की ड्यूटी लगी
शहर के 49 वार्डों में जाति गणना के लिए 578 प्रगणकों की ड्यूटी लगी है. इन सभी प्रगणकों को गाइड करने के लिए 112 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं. 12 मास्टर ट्रेनर हैं, जो आवश्यकता पड़ने पर सुपरवाइजर से लेकर प्रगणक तक को गाइड करेंगे. बताया जाता है कि जिस टीम को देर से किट मिला है, वे अपना काम सोमवार को भी नहीं शुरू कर पाये. उन्हें मंगलवार से मकानों पर नंबर अंकित करने के साथ जाति गणना भी शुरू करने का टास्क दिया गया है. इनके द्वारा 26 सवालों को पूछा जाएगा.
छह जोन में बांटा गया है शहर
जाति गणना को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए शहरी क्षेत्र यानी नगर निगम एरिया को छह जोन में बांटा गया है. वार्ड नंबर एक से 10 तक का नाम ब्लॉक-वन है. इसी तरीके से वार्ड नंबर 11-18 तक को ब्लॉक-टू, वार्ड नंबर 19-26 तक को ब्लॉक-थ्री, वार्ड नंबर 27-34 तक को ब्लॉक-फोर, वार्ड नंबर 35-41 तक को ब्लॉक-फाइव एवं वार्ड नंबर 42-49 तक को ब्लॉक-सिक्स का दर्जा दिया गया है. इन सभी ब्लॉक में दो-दो मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये हैं.