19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! NH पर ट्रैफिक नियम तोड़ते सीधे मोबाइल पर आ जाएगा चालान, जानें आज से लागू हो रहा नया नियम

NH पर ओवर स्पीड चल रहे हैं तो आप सतर्क हो जाइए. एनएच किनारे लगाये गये स्पीडो मीटर आपके वाहन की स्पीड को पकड़ लेगी. आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके मोबाइल पर चालान का मैसेज आ जायेगा. फिलहाल यह व्यवस्था सोमवार से एनएच-28 पर शुरू हो रही है.

NH पर ओवर स्पीड चल रहे हैं तो आप सतर्क हो जाइए. एनएच किनारे लगाये गये स्पीडो मीटर आपके वाहन की स्पीड को पकड़ लेगी. आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके मोबाइल पर चालान का मैसेज आ जायेगा. फिलहाल यह व्यवस्था सोमवार से एनएच-28 पर शुरू हो रही है. एनएचएआइ द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के चांदनी चौक से लेकर पूर्वी चंपारण जिले की सीमा कोटवा तक एनएच के दोनों तरफ हाइ रेजुलेशन कैमरा और स्पीडोमीटर लगाया गया है. जबतक आप चालान की राशि डीटीओ के पास जमा नहीं करेंगे, तब तक आपके वाहनों का इंश्योरेंस या अन्य नये कागजात नहीं बन सकेंगे.

ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के निर्देश पर सोमवार से ओवर स्पीड को लेकर ऑनलाइन चालान काटना शुरू हो जायेगा. लगातार एनएच पर ओवर स्पीड को लेकर हो रहे हादसे पर लगाम लगाने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. एनएचएआइ की ओर से स्पीडो मीटर लगाया गया है. एनएच पर अगर वाहन की गति यातायात के नियम से अधिक होगी तो स्पीडो मीटर की मदद से उक्त वाहन का चालान कट जायेगा. उसके वाहन के नंबर के आधार पर चालान की राशि का मैसेज उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर चला जायेगा. ट्रैफिक पुलिस भी लगातार हाइ स्पीड वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही है. पिछले साल पांच लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया.

Also Read: बिहार सरकार आपके घर पर पहुंच कराएगी जरूरी काम, नहीं लगाने होंगे कार्यालयों के चक्कर,इन जिलों में मिलेगी सुविधा

सरकार के द्वारा ये नया नियम एनएच पर हो रहे हादसों को रोकने के लिहाज से शुरू किया गया है. ऐसी व्यवस्था देश के कई एनएच पर पहले ही शुरु की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि इसके बाद वहां हादसों में काफी कमी आयी है. एनएचएआइ द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के चांदनी चौक से लेकर पूर्वी चंपारण जिले की सीमा कोटवा तक किए इस इंतजाम से अपराध को भी रोकने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें