Muzaffarpur स्टेशन रोड को शहर का आईना कहा जाता है, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण इसकी तस्वीर भी बदसूरत-सी दिखती है. एक बार जो स्टेशन रोड से गुजर जाता है, दोबारा जाने के लिए कई बार सोचता है. इसका कारण अतिक्रमण व जाम है. अभी स्टेशन रोड की चौड़ाई 45-48 फुट है. इसके बाद एक तरफ कच्चा व दूसरी तरफ पक्का नाला बना है. लेकिन, अतिक्रमण व अवैध ऑटो स्टैंड के कारण चौड़ाई सिकुड़ कर 20-25 फुट के बीच रह गयी है. इससे इस रोड में दिनभर जाम लगा रहता है. यहां तक कि निगम के अधिकारी भी इस जाम में रोज फंसते हैं. निगम का जो मुख्य द्वार है, वह भी स्टेशन रोड से ही है. द्वार के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. बची जगह पर ऑटो स्टैंड बना दिया गया है. सड़क के दोनों तरफ कब्जा किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम का जो एक्शन प्लान बना था, वह इन दिनों ठंडे बस्ते में पड़ा है.
इमलीचट्टी बस स्टैंड से मालगोदाम चौक होते हुए धर्मशाला चौक मोतीझील ब्रिज के एंट्री प्वाइंट तक स्टेशन रोड की चौड़ाई 16 मीटर होगी. इसमें 2.04 मीटर दोनों तरफ पक्का नाला होगा. जिला परिषद कार्यालय के सामने अतिक्रमण के कारण चौड़ाई सिकुड़ गयी है. लेकिन, निगम के नोटिस के बाद जिला परिषद की जो दुकान सड़क पर बनी थी, उसे तोड़ कर पीछे किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी कंपनी के अनुसार स्टेशन रोड में जो निगम मार्केट में दुकानें बनी हैं, उसका भी छज्जा को तोड़ा जायेगा.
एमआइटी स्पाइनल रोड के तहत धर्मशाला चौक से शुरू होकर स्टेशन रोड, ब्रह्मपुरा-लक्ष्मी चौक से बैरिया गोलंबर तक जो सड़क बननी है. इसके दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 31 जनवरी की आखिरी डेडलाइन तय की गयी है. यह डेडलाइन सोमवार को प्रोजेक्ट वर्क का निरीक्षण करने के बाद नगर आयुक्त सह एमडी नवीन कुमार ने तय की है. निर्माण में जुटी एजेंसी को मैन पावर बढ़ाते हुए लंबित काम करने का आदेश दिया गया है. स्टेशन रोड में भी एक तरफ नाला का निर्माण किया गया है. दूसरी तरफ नाला निर्माण अधूरा है. इसके बाद सड़क का निर्माण होना है. एमडी ने एजेंसी को वर्क रिवाइज्ड शेड्यूल तैयार करने का आदेश दिया है.