15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में कोचिंग संचालक को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर

मुजफ्फरपुर के मुशहरी में नरौली चौक के पास स्थित एक मार्केट परिसर में मंगलवार की सुबह कोचिंग संचालक अभिषेक त्रिवेदी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अभिषेक को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वह माधोपुका रहने वाला है.

मुजफ्फरपुर के मुशहरी में नरौली चौक के पास स्थित एक मार्केट परिसर में मंगलवार की सुबह कोचिंग संचालक अभिषेक त्रिवेदी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अभिषेक को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वह माधोपुका रहने वाला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 7-7.30 बजे सक्सेस जोन नामक कोचिंग के संचालक अपनी कार से कोचिंग पहुंचे थे. बाहर खड़े छात्रों से कहा कि सभी अपने क्लास में जाओ, मैं आ रहा हूं. इसी बीच लाल पल्सर बाइक पर सवार दो युवक हेलमेट व मास्क लगाये पहुंचे और दो बार हाॅर्न बजाया. इसके बाद अभिषेक पल्सर की ओर बढ़े. नजदीक आते ही बदमाशों ने जैसे ही पिस्टल निकाली, अभिषेक भागने लगे. बदमाशों ने उन पर तीन गोलियां चलायी. एक गोली बगल से निकल गयी. दूसरा गोली उनकी कमर में लगी और तीसरी मिस फायर हो गयी. उसके बाद दोनों बदमाश भाग गये.

गोलियों की आवाज से मार्केट के बाहर निकले

अपराधियों के गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. घटनास्थल पर मौजूद मार्केट का एक संचालक ने अपने वाहन से उन्हें बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. घटना की सूचना पर मार्केट के मालिक अरविंद कुमार सिंह ने मुशहरी पुलिस को सूचना दी. मुशहरी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार , अवर निरीक्षक बीरबल कुशवाहा, सअनि विजय सिंह पहुंचे और मामले की छानबीन की. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. इसमें एक कैमरे में लाल बाइक पर सवार दो लोग दिखे. थानाध्यक्ष ने जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

मिठनपुरा में भी चलता है कोचिंग

कोचिंग संचालक अभिषेक त्रिवेदी गणित पढ़ाते हैं. उनका मिठनपुरा में भी कोचिंग चलता है. अगस्त 2021 में एक अश्लील वीडियो बनाकर उनका चेहरा लगा दिया था और वायरल कर दिया था. मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. बाद में पता चला कि वायरल वीडियो हरियाणा का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें