12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में आज ठंड ने बनाया नया रिकार्ड, 20 साल के सबसे नीचले स्तर पर रहा पारा, जानें कब मिलेगी राहत

मुजफ्फरपुर में ठंड ने नया रिकार्ड बनाया है. कड़ाके की ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन का तापमान नॉर्मल से 7 डिग्री नीचे चला आया है. जिले में ठंड ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले वर्ष 2004 में दो जनवरी के दिन का तापमान इतना नीचे आ गया है.

मुजफ्फरपुर में ठंड ने नया रिकार्ड बनाया है. उत्तर बिहार पूरी तरह शीतलहर के चपेट में आ गया है.कड़ाके की ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिन का तापमान नॉर्मल से 7 डिग्री नीचे चला आया है. जिले में ठंड ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले वर्ष 2004 में दो जनवरी के दिन का तापमान इतना नीचे आ गया है. हड्डियों को जमा देने वाली सर्द हवा की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

अभी और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड और बढ़ेगी. मौसम शुष्क होने के साथ ही हवाओं में नमी की जगह ठंड है. इस दौरान पछुआ हवाएं सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक 9 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. यह स्थिति अगले दो तीन दिनों तक बनी रहेगी. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के वजह से चुभने वाली ठंड पड़ रही है. सोमवार सुबह में मौसम में काफी बदलाव दिखा. घनी कुहासा से पानी की बूंद टपक रहा था. वही, पूरे दिन बादल के ओट में सूरज के छिपे रहने से सर्दी बढ़ती जा रही थी. शाम होते बाजार का चहल – पहल कम हो गया. लोग घर में दुबकने को मजबूर हो गए.

27 चौक-चौराहों पर जला अलाव

मौसम में हुए अचानक बदलाव से शीतलहर को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर में बने आश्रय स्थल के अलावा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर दिया है. नौ रैन बसेरा के अलावा 27 चौक-चौराहों को चिह्नित करते हुए शाम में अलाव जलाने का आदेश नगर आयुक्त नवीन कुमार ने दिया है. सोमवार की शाम से सभी जगहों पर अलाव जलना भी शुरू हो गया है. इसमें बैरिया रैन बसेरा, इमलीचट्टी बस स्टैंड, स्टेशन रोड माल गोदाम रैन बसेरा, जिला परिषद कार्यालय रैन बसेरा, धर्मशाला चौक, सदर अस्पताल, लक्ष्मी चौक, निगम मार्केट स्टेशन रोड, कलमबाग चौक रैन बसेरा, जिला स्कूल रैन बसेरा, रामदयालुनगर रैन बसेरा, माड़ीपुर चौक, अघोरिया बाजार चौक, छाता चौक, जेल चौक रैन बसेरा, कल्याणी चौक, सरैयागंज टावर चौक, गरीब स्थान मंदिर, बनारस बैंक चौक, हाथी चौक, पानी टंकी चौक, मिठनपुरा चौक, प्रभात सिनेमा चौक, सिकंदरपुर चौक, पक्की सराय चौक, देवी मंदिर व जूरन छपरा हनुमान मंदिर के समीप के स्थल को चिह्नित किया गया है. सोमवार से इन सभी जगहों पर अलाव जलाना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें