बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि गायघाट थाना क्षेत्र के भुसरा में सड़क निर्माण कंपनी के एक वाहन ने दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में सरपंच के बेटे की मौत हो गयी. उसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया. लोगों ने निर्माण कैंप की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों ने उपद्रव बंद नहीं किया. उल्टे लोग पुलिस से ही उलझ गए. स्थिति को बेकाबू होता देखकर पुलिस ने लाठियां चटकाई. इसके बाद लोग वहां से भागे.
पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों की पहचान जय किशोर (40) तथा मृत्युंजय कुमार (30) के रुप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने निर्माण एजेंसी के कैंप में जाकर आग लगा दी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. निर्माण एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी किसी तरह अपनी जिंदगी बचाकर वहां से भागे. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस एजेंसी का काम एनएच-527 सी (मझौली-चरौत) तक चल रहा है. एजेंसी के कर्मचारी मिक्चर मशीन लेकर कैंप पर जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया.
Also Read: Patna Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक पर बिहार में पोस्टर वार, राहुल गांधी को बताया ‘देवदास’
लोगों के द्वारा आग लगाये जाने के बाद पुलिस ने उसे बुझाने की कोशिश की. मगर, आग ने विकराल रुप ले लिया. इसके बाद, दमकल को बुलाया गया. बताया जा रहा है कि घटना में निर्माण एजेंसी को भारी क्षति हुई है. गायघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने निर्माण एजेंसी में आग लगा दी. पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. वहां स्थिति नियंत्रण में है. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.