19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस थी परेशान, लड़की कार्यालय पहुंच कहा- मैंने प्रेम विवाह किया है, मेरा अपहरण नहीं हुआ, सुरक्षा दीजिए

मुजफ्फपुर एसएसपी कार्यालय में एक अजीब मामला सामने आया. जिस लड़की को अपहरण को ले पुलिस परेशान थी, वो एसएसपी के पास पहुंच गयी. लड़की ने पुलिस को बताया कि उनसे अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है. इससे उसके घर वाले दोनों के जान के दुश्मन बन गए हैं.

मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में एक अजीब मामला सामने आया. जिस लड़की को अपहरण को ले पुलिस परेशान थी, वो एसएसपी के पास पहुंच गयी. लड़की ने पहुंचते ही कहा कि सर, मैंने प्रेम विवाह किया है, मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है. मेरी जान को खतरा है, मुझे सुरक्षा दी जाये. पुलिस कार्यालय पहुंची सदर थाना क्षेत्र की एक युवक ने एसएसपी जयंतकांत को अपनी पूरी कहानी सुनाई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने युवती की पूरी बात सुनने के बाद नगर डीएसपी को कार्यालय में बुला कर मामले की जांच करने को कहा.

युवक-युवती का बयान हुआ दर्ज

नगर डीएसपी ने अपने कार्यालय में युवक व युवती का बयान लिया. युवती ने पुलिस को बताया कि परिवार वाले उसकी और उसके पति की हत्या की साजिश रच रहे हैं. इस मामले में सदर थानेदार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. पुलिस अब दोनों के परिजनों को बुलाकर लड़का-लड़की की सुरक्षा के मद्देनजर लिखित मांग रही है. हालांकि मामले में दोनों के परिजन अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं. मगर युवक युवती के दिए पते पर पुलिस ने संदेश पहुंचा दिया है.

थाने में दर्ज नहीं हुआ है एफआईआर

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि लड़का-लड़की बालिग हैं. दोनों पूर्व से प्रेम करते थे. अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है. लेकिन, परिवार वाले इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस पर दोनों युवक-युवती को खतरा महसूस हो रहा है. इसलिए दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. इस बाबत थाने में पूर्व से एफआइआर दर्ज नहीं है. इसलिए परिजनों को बुलाकर थाने पर किसी तरह का व्यवधान खड़ी नहीं करने की हिदायत दी गयी है. साथ ही उन्हें बालिग लड़का-लड़की को कानून में स्वेच्छा से विवाह करने की आजादी मिलने की जानकारी भी परिजनों को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें