Muzaffarpur: पटाखा मंडी में सुरक्षा मानको ताक पर रख चल रहे दुकान, लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा
Muzaffarpur के छाता बाजार स्थित पटाखा मंडी में अग्नि सुरक्षा की जांच के लिए मंगलवार को फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इस दौरान एक भी दुकान का लाइसेंस अपडेट नहीं मिला है. फायर ऑफिसर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एक-एक कर सभी दुकानों में अग्नि सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजाम का जायजा लिया.
Muzaffarpur के छाता बाजार स्थित पटाखा मंडी में अग्नि सुरक्षा की जांच के लिए मंगलवार को फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इस दौरान एक भी दुकान का लाइसेंस अपडेट नहीं मिला है. फायर ऑफिसर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एक-एक कर सभी दुकानों में अग्नि सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजाम का जायजा लिया. अधिकांश दुकानों में अग्नि सुरक्षा के नाम पर एक दो फायर एक्सटिंग्युशर मिला. कुछ दुकानों के बाहर बाल्टी में बालू व पानी रखा मिला. वहीं, कई दुकानों में तो सुरक्षा का इंतजाम जीरो दिखा.
24 घंटों में दुकानदार करें सुरक्षा मानकों का इंतजाम
फायर ऑफिसर ने नाराजगी जताते हुए 24 घंटे के अंदर में सुरक्षा को लेकर दुकान में फायर एक्सटिंग्युशर और अन्य फायर सेफ्टी यंत्र को रखने का निर्देश दिया है. वहीं, सभी दुकानदारों को अपने-अपने लाइसेंस को जल्द से जल्द रिन्यूअल कराने को कहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने पटाखा मंडी के दोनों छोड़ पर बने मार्केट में जो फायर हाइड्रेंट लगाया गया है, उसे भी चेक किया. दोनों हाइडेंट चालू हालत में मिला है.
अधिकांश दुकानों में फायर सेफ्टी यंत्र नहीं
फायर ऑफिसर विनय कुमार सिंह ने बताया कि पटाखा मंडी के सभी दुकानों की अग्नि सुरक्षा की जांच की गई. अधिकांश दुकानों में फायर सेफ्टी यंत्र नहीं मिला है. जितने भी लाइसेंसी दुकानदार है, इसमें से एक भी लाइसेंस अपडेट नहीं मिला. सभी दुकानदारों को फायर सेफ्टी यंत्र अपने-अपने दुकानों में रखने का निर्देश दिया गया है. अगर तय समय के अंदर सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. फायर वर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इम्तेयाज अहमद ने बताया कि पटाखा मंडी में अग्नि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. दुकानदारों का लाइसेंस रिन्युअल की प्रक्रिया मार्च में ही पूरी हो चुकी है. लेकिन, विभाग से अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है.