बिहार: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, फैक्ट्री संचालक को गोली मारकर नकदी व बाइक लूटी
बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. बदमाश किसी घटना को अंजाम देने में हिचकिचा नहीं रहे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास सोमवार की रात बदमाशों ने फैक्ट्री संचालक मनोज पाण्डेय को गोली मार दी.
बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. बदमाश किसी घटना को अंजाम देने में हिचकिचा नहीं रहे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास सोमवार की रात बदमाशों ने फैक्ट्री संचालक मनोज पाण्डेय को गोली मार दी. इसके बाद उनकी बाइक व नकद 60 हजार रुपये लूट लिये. व्यवसायी के पीठ में दाहिने तरफ गोली लगी है. पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है. उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोतीपुर की तरफ भाग निकले.
अपराधियों ने पीठ में मारी गोली
जानकारी के अनुसार मोतिहारी के डुमरिया थाना के हुसैनी गांव निवासी व्यवसायी मनोज पाण्डेय पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच मोतीपुर – साहेबगंज पथ पर मुरारपुर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक कर उन्हें रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रूके. इसके बाद बदमाशों ने पहले पीठ में गोली मारी. फिर दूसरी गोली कनपट्टी पर चलायी. किन्तु दूसरी गोली नहीं लगी. गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर गये. इसके बाद बदमाशों ने उनके पास से नकदी 60 हजार रुपये, बाइक व मोबाइल फोन लूट लिया. सूचना मिलने पर बरूराज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि घटना घटी है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Also Read: बिहार: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नवजात बच्चा चोरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस CCTV की कर रही जांच
घायल व्यवसायी के बेटे का आज है जन्मदिन
घटना के बारे में बताते हुए मनोज पांडेय ने बताया कि उनके बेटे का आज जन्मदिन था. इसलिए वो अपने घर हुसैनी जा रहे थे. इस दौरान पानापुर पेट्रोल पंप के समीप दो अपाची पर अपराधी आए और गोली मार दी. इसके बाद मेरा बैग भी छीन लिया. मैं वहां से बचने के लिए खेत में भागा. फिर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वहां से ऑटो लेकर फुलवरिया चौक. वहां मेरे कुछ संबंधी रहते हैं. उसके बाद भाई को फोन करके बुलाया. मनोज पांडे ने बताया कि अपराधियों ने बाइक, फोन और कैश लूट लिया.