मुजफ्फरपुर की भीषण ठंड में भी युवा महोत्सव में उमड़ी भीड़, गीत-संगीत से गूंजा शहर

कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर में पहली बार आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आगाज कलाकारों सहित कलाप्रेमियों के लिए सुखदायी रहा. भीषण ठंड के बावजूद कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को कलाकारों में काफी उत्साह रहा. ऐसा लग रहा था मुजफ्फरपुर पूरे बिहार की सांस्कृतिक राजधानी बन गयी हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 1:34 AM

कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर में पहली बार आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आगाज कलाकारों सहित कलाप्रेमियों के लिए सुखदायी रहा. भीषण ठंड के बावजूद कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को कलाकारों में काफी उत्साह रहा. ऐसा लग रहा था मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार ही नहीं, पूरे बिहार की सांस्कृतिक राजधानी बन गयी हो. आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के अलावा कला प्रेमियों की भी अच्छी भीड़ जमी. आरडीएस कॉलेज में समूह लोक गीत और एकल लोक गीत, मुजफ्फरपुर क्लब में समूह लोक नृत्य, एमआइटी और चैंबर ऑफ कॉमर्स में नाटक, आम्रपाली ऑडिटोरियम में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन, जिला परिषद् सभागार में भाषण, नगर भवन में चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला और फोटोग्राफी की प्रस्तुति की गयी थी. प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न जिलों से आये सभी विधाओं की आधी टीम की प्रस्तुति हुई.

विलंबित गायन और तीन ताल में बंदिश से बटोरी तालियां

आम्रपाली ऑडिटोरियम में चल रहे शास्त्रीय गायन और शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता के पहले चरण में शास्त्रीय गायन की प्रतियोगिता हुई, जिसमें समस्तीपुर के उदयन झा ने विलंबित गायन ओर तीन ताल में बंदिश और बड़ा तराना प्रस्तुत कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. इसके अलावा दरभंगा के नीलांबर ठाकुर ने बड़ा ख्याल की प्रस्तुत से संगीत रसिकों को खूब झुमाया. पूर्णिया के चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर के नीरज कुमार की प्रस्तुति भी दर्शकों की तालियां बटोरने में सफल रही. इसके अलावा पं.चंपारण की जयमाला मिश्रा, मधुबनी की नंदिनी कुमारी, कैमूर की पूनम कुमारी, खगड़िया के गोपाल कुमार, नवादा के कायनात नादश और मधेपुरा के हिमांशु कुमार की प्रस्तुति भी काफी सराही गयी. शास्त्रीय नृत्य में जमुई की मोनिका कुमारी ने कथक से श्रोताओं की तालियां ली.

कलाकारों ने किया नारी की व्यथा का चित्रण

चैंबर ऑफ कॉमर्स और एमआइटी परिसर में चल रहे नाट्य प्रतियोगिता में 11 नाटकों की प्रस्तुति की गयी. मुजफ्फरपुर की टीम ने औरत नाटक के माध्यम से नारी की व्यथा का सटीक चित्रण किया. नवादा की टीम ने मगही नाटक बनल मंगरुआ दारोगा की प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटोरी. गया के कलाकारों ने जितिया नाटक की प्रस्तुति की. मुंगेर की टीम ने शराबबंदी पर दोषी कौन और भागलपुर की टीम ने प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब पर आधारित नाटक प्रस्तुत की. दोनों जगहों पर सोमवार को नाटक की प्रस्तुति होगी. दोनों स्थानों पर प्रथम से तृतीय स्थान लाने वाले टीम की चैंबर ऑफ कॉमर्स में प्रस्तुति होगी. छह निर्णायक टीम के छह सदस्य उस पर निर्णय देंगे

94 कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन

चाक्षुष कला में 94 कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. हस्तकला, शिल्पकला, मूर्तिकला और पेंटिंग में सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से मन मोह लिया. किसी ने सुजनी कला तो किसी ने सुतली कला के माध्यम से कलाकृति बनायी. कलाकारों को जल जीवन हरियारी विषय दिया गया था. सभी कलाकारों ने विषय को अपनी कलाकृति में प्रस्तुत किया. फोटोग्राफ्स प्रतियोगिता में भी कई कलाकारों ने फोटो खींच कर प्रस्तुत किया. विजेता कलाकारों के नाम की घोषणा सोमवार को की जायेगी.

सुगम संगीत और नृत्य में कलाकारों ने मन मोहा

सुगम संगीत और नृत्य प्रतियोगिता में भी कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. आरडीएस कॉलेज और मुजफ्फरपुर कलब में चल रही प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की काफी भीड़ रही. शाम तक चली प्रतियोगिता में करीब विभिन्न विधाओं में करीब 40 टीमों का प्रदर्शन हो पाया. कलाकारों ने झिझिया लोकनृत्य से दर्शकों की तालियां बटोरी. अन्य प्रतिभागियों की टीम का प्रदर्शन सोमवार को किया जायेगा.

प्रतियोगिता के ये रहे निर्णायक

समूह लोक गीत व एकल गीत के निर्णायक मंडल में मनोरंजन ओझा, डॉ नीतू कुमार नूतन व शत्रुघ्न कुमार, समूह लोक नृत्य में उदय कुमार सिंह, यामिनी, मनीषा कुमारी, एमआइटी में प्रस्तुत नाटक में डॉ जैनेंद्र, सुबोध कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के नाटक में रविकांत, सुधीर कुमार, शास्त्रीय नृत्य में अंजुला कुमारी, सुदीपा, डॉ रंजना सरकार, शास्त्रीय गायन में देवानंद ठाकुर, रूपाली दास, शास्त्रीय वादन में डॉ प्रकाश मिश्र, मो सर्फुद्दीन, अर्जुन चौधरी, हारमोनियम वादन में योगेंद्र नारायण, डॉ शिव शंकर मिश्रा, भाषण में डॉ ध्रुव कुमार, जूली कुमारी, चाक्षुष कला में राजकुमार, गोपाल फलक थे.

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Next Article

Exit mobile version