Loading election data...

मुजफ्फरपुर में साइबर अपराधियों एटीएम की कर ली अदला बदली, पलक झपके उड़ा लिया 90 हजार

मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुरी सादपुरा निवासी भागेश्वर महतो का एटीएम कार्ड बदल कर 18 मिनट के अंदर ही बदमाशों ने खाते से 90 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात बदमाश को आरोपित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 1:35 AM

मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुरी सादपुरा निवासी भागेश्वर महतो का एटीएम कार्ड बदल कर 18 मिनट के अंदर ही बदमाशों ने खाते से 90 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात बदमाश को आरोपित किया है. प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह बीते नौ जनवरी को अघोरिया बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम से पैसा निकासी करने गया था. इसी दौरान उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. इस बीच पीछे खड़े एक अज्ञात युवक ने कहा कि आप साइड हो जाइये, हम आपका एटीएम कार्ड निकाल देते हैं. मदद करने के बहाने बदमाश ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. जबतक वह बैंक जाकर खाते को बंद करवाता 18 मिनट के अंदर खाते से बदमाशों ने नौ बार में 90 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. थानेदार दिगम्बर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

Also Read: दिल्ली के होटल में बुला सामुहिक दुष्कर्म करते थे IAS और विधायक, जानें महिला अधिवक्ता के साथ हुए जुर्म की कहानी

साइबर फ्रॉड ने क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये की कर ली खरीदारी

मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये की खरीदारी कर ली. घटना के बाबत पारू थाना क्षेत्र के टरवां मझौलिया निवासी अजय कुमार ने मंगलवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उसका खाता भगवानपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. साइबर फ्रॉड ने बिना किसी लिंक भेजे और ओटीपी दिये ही खाते से 50 हजार रुपये की खरीदारी कर ली है.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Next Article

Exit mobile version