मुजफ्फपुर में बिजली विभाग का डाटा ऑपरेटर रिश्वत लेते धराया, कनेक्शन दिलाने के नाम चला रहा था धंधा

मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का एक रिश्वतखोर कर्मचारी निगरानी के हथ्थे चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि निगरानी टीम ने मंगलवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर गोलंबर के पास बिजली विभाग के डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 8:06 AM

मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का एक रिश्वतखोर कर्मचारी निगरानी के हथ्थे चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि निगरानी टीम ने मंगलवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर गोलंबर के पास बिजली विभाग के डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा. वह मनियारी थाना के हरिशंकर मनियारी निवासी मो. रेयाजुद्दीन से नये बिजली कनेक्शन लगाने के लिए रिश्वत ले रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे पटना निगरानी थाना ले जाया गया. बुधवार को उसे मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा.

2019 से विभाग में कर रहा है काम

आरोपित अजीत कुमार सिंह मारकन बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत है. वह वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के राजापाकर का रहने वाला है. वर्ष 2019 से अनुबंध पर डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. निगरानी के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ हरिशंकर मनियारी के रेयाजुद्दीन ने 26 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मो रेयाजुद्दीन को बिल्डिंग मशीन चलाने के लिए बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए छह हजार रुपये मांगे गये थे. सत्यापन में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद एक धावा दल का गठन कर छापेमारी की गयी.

शिकायतकर्ता को आरोपित ने बुलाया था

शिकायतकर्ता रियाजउद्दीन को डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार सिंह ने रामदयालु नगर स्थित गोलंबर पर रिश्वत के रुपये लेकर आने को कहा था. इसकी सूचना निगरानी को मिली. डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया था. टीम के सदस्य रामदयालु गोलंबर के आसपास तैनात थे. जैसे ही पीड़ित ने आरोपित को रुपये थमाया, निगरानी ने उसे दबोच लिया. उसने निगरानी टीम को धक्का देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारी से निगरानी के द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही, पिछले कुछ वर्ष में उसके द्वारा अर्जित संपत्ति का भी ब्योरा लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version