15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर कार्यालय को डिप्टी पोस्ट मास्टर ने बनाया मयखाना, गिरफ्त में आने पर बोला- चिट्ठी नहीं बदलेगी

मुजफ्फरपुर में डिप्टी पोस्ट मास्टर को नशा करना भारी पड़ गया. नए साल पर कंपनी बाग स्थित प्रधान डाक घर कार्यालय परिसर में शराब पार्टी करते डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद साह एवं पूर्व डिप्टी पोस्ट मास्टर अभय कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

मुजफ्फरपुर में डिप्टी पोस्ट मास्टर को नशा करना भारी पड़ गया. नए साल पर कंपनी बाग स्थित प्रधान डाक घर कार्यालय परिसर में शराब पार्टी करते डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद साह एवं पूर्व डिप्टी पोस्ट मास्टर अभय कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अभिनव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है. दोनों का प्रधान डाक घर कार्यालय परिसर में ही ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें छाता चौक स्थित उत्पाद थाना लाया गया.

प्रधान डाकघर के कुछ कर्मचारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि पहले भी कई बार दोनों कार्यालय परिसर में शराब का सेवन कर चुके हैं. लेकिन, किसी ने पुलिस या उत्पाद विभाग को इसकी शिकायत नहीं की थी. रविवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचने से पहले शराब पार्टी में शामिल अन्य लोग वहां से निकल गये.मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि टीम के पहुंचने पर साहब नशे में थे. उन्होंने टीम को देखकर कहा कि इससे किसी की चिट्ठी नहीं बदलेगी फिर पीने में क्या परेशानी है.हालांकि, टीम शराब का सेवन करने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी ले रही है.

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि प्रधान डाकघर परिसर में धार्मिक आयोजन की आर में शराब पार्टी होनी है. सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर अभिनव के नेतृत्व में टीम को छापेमारी करने भेजा. इस दौरान कैंटिन के पास पूर्व डिप्टी पोस्ट मास्टर व वर्तमान डिप्टी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ उत्पाद थाने में सोमवार को अभियोग दर्ज करके कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. बताया जा रहा है कि डिप्टी पोस्ट मास्टर पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है. हालांकि मामले में अन्य बातें सोमवार को ही पता चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें