मुजफ्फरपुर में शराबियों ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, दारोगा समेत तीन कर्मी जख्मी

नगर परिषद क्षेत्र से सोमवार को शराब धंधेबाज व उसके समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नगर परिषद क्षेत्र में रविवार की देर शाम शराब धंधेबाज और उनके समर्थकों ने कांटी पुलिस पर हमला कर दिया था. इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 1:39 AM

मुजफ्फरपुर नगर परिषद क्षेत्र से सोमवार को शराब धंधेबाज व उसके समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में रविवार की देर शाम शराब धंधेबाज और उनके समर्थकों ने कांटी पुलिस पर हमला कर दिया था. इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. उनके पास से अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब के कारोबार से जुड़े लोगों और शराब का सेवन करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में भी केस दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस के अनुसार परमानंद यादव के मार्केट में छापेमारी के दौरान परमानंद यादव व बबलू कुमार को शराब पीते पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार बबलू शराब की होम डिलीवरी का काम करता है जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका है. रविवार की शाम दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस जब लौटने लगी तब उनके परिजन व समर्थकों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया. गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों से मारपीट व दुर्व्यवहार करने लगे. इसके बाद हमलावर परमानंद यादव की पत्नी मीरा देवी और मोतीपुर के जसौली निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों के हमले में दारोगा राजू कुमार पाल, रविरंजन कुमार राम और उमाकांत सिंह को चोट आईं. तीनों का इलाज कांटी सीएचसी में करवाया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस पूछताछ के आधार पर अग्रेतर कारवाई में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि जिले में पुलिस के द्वारा शराब पीने और कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके कारण कारोबारियों में काफी उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि हाल ही, में मुजफ्फरपुर में ही उत्पाद विभाग के एक सिपाही की हत्या शराब माफियाओं ने कर दी थी. सिपाही को रेड के दौरान पानी में डुबाकर मार दिया था.

Next Article

Exit mobile version