Muzaffarpur: अंतिम संस्कार में शामिल हो बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 4 दोस्त डूबे, तीन को नाविकों ने बचाया
अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए चार दोस्त नदी की तेज धार में बहकर डूबने लगे. इसका बाद स्थानीय नाविकों ने काफी मशक्कत के बाद तीन दोस्तों की जान बचा ली. वहीं, चौथा नदी में डूब गया. मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है.
बूढ़ी गंडक नदी स्थित सीढ़ी घाट पर नहाने के दौरान गुरुवार की दोपहर चार दोस्त नदी में डूबने लगे. स्थानीय नाविकों ने काफी मशक्कत के बाद तीन दोस्तों की जान बचा ली. वहीं, चौथा नदी में डूब गया. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार सत्यनारायण मंदिर रोड निवासी ब्रजकिशोर सुल्तानिया के पुत्र गौरव कुमार सुल्तानिया(22 वर्ष) के रूप में किया गया है. वह मोतीझील के एक कपड़ा दुकान में काम करता था. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पिता सीढ़ी घाट पर ही बार- बार बेहोश हो रहे थे. वहीं, घर पर दो बहनों का भी रो- रोकर बुरा हाल था.
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
युवक के डूबने की सूचना मिलने पर सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. देर शाम तक गौरव की तलाश जारी थी. ब्रज किशोर सुल्तानिया ने बताया कि बेटे की शादी की तैयारी कर ही रहा था कि उससे पहले ही यह हादसा हुआ है. ओपी प्रभारी ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पुरानी बाजार सत्यनारायण मंदिर रोड के ही रहने वाले राम भीमसरिया की बुधवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी. उनके ही दाह संस्कार में गौरव शामिल होने के लिए सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम घाट गया था. मंजिल के बाद गौरव समेत उसके चार दोस्त सीढ़ी घाट नहाने चला गया. नहाने के दौरान चारों डूबने लगा. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन लोगों को नदी से निकाल लिया गया. वही गौरव नदी में डूब गया.
गौरव को बचाने के चक्कर में डूबने लगे तीनों दोस्त
नदी से सुरक्षित निकले चुन्नू ने बताया कि मंजिल में शामिल होने के बाद वह मनीष, गणेश और गौरव के साथ वह बूढ़ी गंडक नदी में नहा रहा था. गौरव गहरे पानी में जा रहा था. उसे आगे जाने से रोका. फिर, भी वह तेजी से आगे बढ़ता चला गया. जब डूबने लगा तो उसको बचाने के लिए वह आगे गया फिर, वह भी डूबने लगा. फिर उसको बचाने में मनीष और गणेश भी डूबने लगा. लेकिन, स्थानीय नाविकों ने तीनों की जान बचा ली.
नाविक ने नदी में मिट्टी से खेलने से रोका था, फिर भी नहीं मानी बात
तीन दोस्तों की जान बचाने वाले नाविक सिकंदरपुर बांध रोड निवासी राजू सहनी ने बताया कि चारों नदी में नहाने के दौरान मिट्टी से खेल रहे थे. उनको रोका भी था. लेकिन, बात नहीं मानी. कुछ ही दूर आगे बढ़ा कि गौरव- गौरव कहकर एक युवक चिल्लाता दिखा. वह भी डूब रहा था. वह तेजी से नाव लेकर उनकी तरफ बढ़ा और तीन युवकों को सुरक्षित बचा लिया.