बिहार में पिस्तौल के साथ रील्स बनाने का लड़कियों में बढ़ा ट्रेंड, पटना के बाद अब एक्शन में मुजफ्फरपुर पुलिस..
बिहार में हथियार लेकर रील्स बनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है. लड़कियों में भी इसका ट्रेंड बढ़ रहा है. पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी एक लड़की वायरल हुई और पुलिस ने फौरन कार्रवाई करके उसे पकड़ा है. जानिए क्या है पूरा मामला..
बिहार में हथियार के साथ रील्स बनाने का ट्रेंड बढ़ गया है. लड़कियों में भी अब हथियार लहराकर रील्स बनाने और फेमस होने का शौक बढ़ता जा रहा है. पटना में मरीन ड्राइव पर हथियार लहराकर स्टंट करने वाली लड़की के वायरल होने के बाद अब मुजफ्फरपुर की एक लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हाथ में पिस्टल लेकर एक छात्रा ने रील बनाया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हो गयी और कार्रवाई की गयी. हथियार के साथ वायरल हुई लड़की को पुलिस ने पकड़ लिया.
मुजफ्फरपुर में पिस्तौल के साथ रील बनाने वाली लड़की को पुलिस ने पकड़ा
”ऐसा कोई जिला नहीं जो मुजफ्फरपुर वालों से हिला नहीं.” यह डायलॉग हाथ में पिस्टल लेकर एक छात्रा बोल रही है. उसका पिस्टल के साथ बनाया गया रील बुधवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. छात्रा के इंस्टाग्राम आइडी पर जाकर कई युवाओं ने मुजफ्फरपुर पुलिस की आइडी को कमेंट सेक्शन में टैग कर दिया. साथ ही पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप में ही वायरल रील को डाल दिया गया. जिले की साइबर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल रील का सत्यापन किया. यह रील नगर आयुक्त आवास के पास स्थित सिटी पार्क का बताया गया है. पुलिस ने छात्रा को इंस्टाग्राम आइडी के आधार पर चिह्नित कर लिया. फिर उसे हिरासत में लेकर दोपहर बाद पुलिस कार्यालय लाया गया. वहां एसएसपी राकेश कुमार ने रील में इस्तेमाल किये गये पिस्टल के बारे में पूछताछ की है. डीआइयू की टीम देर रात तक पिस्टल की बरामदगी में जुटी रही. हिरासत में ली गयी छात्रा माड़ीपुर इलाके की रहने वाली बतायी जा रही है. उसके इंस्टाग्राम आइडी पर पताही हवाई अड्डे में बाइक से स्टंटबाजी करने समेत 31 रील अपलोड है. इस पर सैकड़ों लोगों ने कॉमेंट व व्यू किया है. उसकी आइडी के 1301 फॉलोअर हैं. पश्चिमी अनुमंडल के रहने वाले जिले के एक चर्चित यूट्यूबर के साथ भी उसका रील अपलोड किया गया है.
Also Read: बिहार क्राइम न्यूज : सुपौल में गुप्तांग काटकर युवक की हत्या, अररिया-पटना में भी मर्डर, पढ़िए बड़ी खबरें
नाबालिग लड़के के हाथ में भी पिस्टल
इधर, एक नाबालिग लड़के के हाथ में भी पिस्टल लेकर रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो सिकंदरपुर इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस टीम वीडियो में दिख रहे युवक के सत्यापन में जुटी हुई है. हालांकि, छात्र के हाथ में लिया गया पिस्टल जैसा दिखने वाला हथियार नकली बताया जा रहा है. लेकिन, उससे पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
पटना में पिस्तौल के साथ लड़की का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि पटना में एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था जो बेहद सुर्खियों में रहा. मरीन ड्राइव यानी गंगा पथ वे पर एक लड़की बाइक पर पिस्तौल लहराते दिखी थी. अपने दोनों हाथों में लड़की पिस्तौल लहरा रही थी और इसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. ‘रिवॉल्वर रानी’ नाम से यह लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. बाद में पुलिस जांच में पता चला था कि पिस्तौल नकली था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया था.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्री जितेंद्र सिंह गंगवार की राज्य के युवाओं से अपील-
“अपनी ऊर्जा का सही दिशा में करें उपयोग…..हाल के एशियन गेम्स में संघर्ष से जीवन के स्वरूप को सँवारने वाले खिलाड़ियों का दिया उदाहरण” I
.
.#BiharPolice #Bihar @BiharHomeDept @IPRD_Bihar pic.twitter.com/Wct7gFVlGk— Bihar Police (@bihar_police) October 6, 2023
अपर पुलिस महानिदेशक की युवाओं से अपील
बता दें कि बिहार में पिस्तौल के साथ रील्स वीडियो बनाने का क्रेज इन दिनों युवाओं में बढ़ा है. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें पिस्तौल हाथ में लेकर लड़के-लड़कियां वीडियो बनवाते हैं. सोशल मीडिया पर इसे वायरल करके व्यूज बटोरते हैं. वहीं जांच के बाद अधिकतर मामलों में ये पिस्तौल नकली पाए जाते हैं. जबकि वीडियो सामने आते ही पुलिस के लिए परेशानी बढ़ती है और जांच में उन्हें जुटना पड़ता है. इसे लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय),जितेंद्र सिंह गंगवार ने युवाओं से अपील भी की थी. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करें. एशियन गेम्स में संघर्ष से जीवन के स्वरूप को संवारने वाले खिलाड़ियों का उन्होंने उदाहरण दिया था. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उत्साहित होकर फेमस होने के चक्कर में ये जो युवा कर रहे हैं और बाद में कार्रवाई उनपर होती है. इससे अच्छा है वो सही दिशा में लगें. उन्होंने कहा कि नकली या अवैध हथियार दिखाकर फेमस होने के बदले निशानेबाजी में दिलचस्पी दिखाएं और मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करें.