बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने डॉयल 112 पर मदद मांगी. उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड की ओर से उसे धमकी मिल रही है. इसके बाद डॉयल 112 ने युवक और युवती को लेकर थाना पहुंची. पूछताछ के बाद मामला रोचक निकला. हालांकि दोनों को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है. बताया जाता है कि कांटी इलाके का रहने वाला युवक वर्तमान में सदर थाना अंतर्गत एक मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है. उसकी एक लड़की से दोस्ती थी. अब दोनों में ब्रेकअप हो चुका है.
30 हजार उधार का है पूरा मामला
लड़के ने बताया कि प्यार में अंधा होकर उसने अपनी प्रेमिका पर जमकर पैसे उड़ाये थे. इसी दौरान उसने करीब 30 हजार रुपये उसे उधार भी दिया था. ब्रेक अप के बाद लड़के ने उस पैसे को वापस मांगा तो लड़की ने आनाकानी शुरू कर दी. हालांकि, बाद में लड़की ने 20 हजार रुपये लौटा दिया. लेकिन बाकी का दस हजार नहीं लौटाया. अब युवक जब पैसे की मांग कर रहा है तो वह लड़की अपने नये दोस्त से धमकी दिलवा रही है. पुलिस का कहना है कि रुपये लौटाने के लिए एक तिथि तय की गयी है.
लड़की ने किया पैसे समय पर देने का वादा
बताया जा रहा है कि लड़की के प्यार के चक्कर में पागल हुए लड़के ने एक बार आत्महत्या की भी कोशिश की है. इसके बाद, परिवार और दोस्तों के समझाने पर लड़का संभल गया. पुलिस ने बताया कि लड़की ने पुलिस के सामने पैसे उधार लेने की बात को माना है. इसके बाद, वादा किया है कि एक तय समय के अंदर वो रुपये लड़के को लौटा देगी. हालांकि, मामले में दोनों के परिवार के तरफ से कोई बयान नहीं आया है.