मुजफ्फरपुर में बड़ा बैंक घोटाला! ग्रामीण बैंक कर्मियों ने 55 खातों से निकाल लिये 78 लाख, जानें पूरा खेल
मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लक्ष्मी चौक शाखा के 55 खातों से 78.64 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है. यूबीजीबी क्षेत्रीय कार्यालय के परिचालन विभाग के सहायक मैनेजर मुकेश कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लक्ष्मी चौक शाखा के 55 खातों से 78.64 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है. यूबीजीबी क्षेत्रीय कार्यालय के परिचालन विभाग के सहायक मैनेजर मुकेश कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें शाखा के वर्तमान प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, तत्कालीन शाखा प्रबंधक और एक ग्राहक को आरोपित किया गया है. आरोपित बैंककर्मियों ने अपने कोड का इस्तेमाल कर 15 उधार खाताें से 74 लाख 17 हजार 743 रुपये और 40 गैर उधार खाता से चार लाख 47 हजार 16 रुपये की निकासी बिना वाउचर और फर्जी खाता के माध्यम से कर लिया. इसमें कई एकाउंट ऐसे भी थे, जो मृत व्यक्तियों के नाम पर हैं. नगर डीएसपी राधव दयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
इन पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
तत्कालीन बैंक मैनेजर पटना के शेखपुरा निवासी कृति कुमारी, सदर थाना के पंचवटी कॉलोनी निवासी वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रीति कुमारी, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माडीपुर ओवरब्रिज के समीप का रहने वाला सहायक शाखा प्रबंधक उत्कर्ष श्रीवास्तव और चक्कर रोड निवासी ग्राहक बर्नाडेट लॉरेंस.
फर्जी लोन डिमांड कर निकाली ली राशि
आरोपित बैंक कर्मियों ने 15 बॉरोअल और 40 नॉन बॉरोअल खाता अनिल कुमार, रेखा देवी, सीता देवी, रूपा देवी, सीमा देवी, बबीता गुप्ता सहित कई अन्य नाम से खोला. इनमें एक एकाउंट ऐसा है, जिसमें खाताधारक की मौत हाे चुकी है. ऐसे खातों में राशि भेज कर निकाल ली. राशि निकालने के लिए वाउचर का उपयोग भी नहीं किया. अनिल कुमार नामक व्यक्ति के नाम पर तकरीबन 12 खाता खाला खोला गया. विभिन्न प्रकार का लोन डिमांड कर सभी राशि को बिना किसी दस्तावेज के निकाल लिया गया.
रेखा देवी के नाम पर दिया गया हाउसिंग लोन
आरोपित बैंककर्मियों ने रेखा देवी के नाम पर 30 मई, 2022 को हाउसिंग लोन के लिए खाता खोला दिया और 27 जुलाई, 2022 को बंद भी कर दिया. इस बीच 30 मई, 2022 को साढ़े चार लाख, 14 जून 2022 को 43 हजार से अधिक, 30 जून 2022 को पांच लाख, 22 जुलाई को नौ हजार और 22 सौ रुपये की निकासी की गयी. सभी निकासी इन बैंककर्मियों के कोड से की गयी है.
कृति कुमारी निलंबित, मोतिहारी में है तैनाती
यूबीजीबी लक्ष्मी चौक शाखा की तत्कालीन शाखा प्रबंधक कृति कुमारी वर्तमान में निलंबित है. निलंबन के दौरान उसकी पोस्टिंग मोतिहारी क्षेत्रीय कार्यालय में कर दी गयी है. वहीं प्रीति कुमारी और उत्कर्ष श्रीवास्तव वर्तमान में लक्ष्मी चौक शाखा में बैंक मैनेजर और सहायक प्रबंधक के पद पर पोस्टेड हैं.