मुजफ्फरपुर में ठंड के कारण सात जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने दिया आदेश

मुजफ्फरपुर में ठंड के कारण सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी सात जनवरी तक बढ़ा दी गयी है. सोमवार को इस संबंध में डीएम के आदेश पर डीइओ ने सभी बीइओ व प्रधानाध्यापकों के लिए निर्देश जारी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 1:09 AM

मुजफ्फरपुर में ठंड के कारण सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी सात जनवरी तक बढ़ा दी गयी है. सोमवार को इस संबंध में डीएम के आदेश पर डीइओ ने सभी बीइओ व प्रधानाध्यापकों के लिए निर्देश जारी किया. आदेश में साफ कहा गया है कि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी इस दौरान विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षणेत्तर व अन्य गतिविधियां निष्पादित करेंगे. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से पहले 31 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की गयी थी. रविवार को अवकाश के बाद सोमवार से स्कूल खुलने थे.

मौसम को लेकर अभिभावक कर रहे थे इंतजार

मौसम को लेकर सहमे अभिभावक रविवार की शाम तक प्रशासन के आदेश का इंतजार करते रहे. वे स्कूलों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क करते रहे. देर रात तक प्रशासन इसको लेकर किसी तरह की निर्णय की स्थिति में नहीं था. वहीं, सुबह होते ही छुट्टी से संबंधित एक फर्जी पत्र भी वायरल होने लगा. हालांकि मौसम इतना खराब था कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजे ही नहीं. इस बीच जिला प्रशासन व विभाग की ओर से छुट्टी का पत्र प्रधानाध्यापकों को वाट्सएप पर भेज दिया गया. साथ ही कुछ घंटों में जिला पदाधिकारी की ओर से पत्र जारी किया गया.

एक सप्ताह सताएगी ठंड: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को एक सप्ताह तक ऐसी भी ठंड का सामना करना पड़ेगा. मुजफ्फरपुर में ठंड का पिछले बीस वर्षों का रिकार्ड टूट गया है. बताया जा रहा है कि जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे आ गया है. इसके कारण लोगों खास परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है. अगले एक सप्ताह तक लोगों को पछुआ भी परेशान करेगा.

Next Article

Exit mobile version