मुजफ्फरपुर में आभूषण कारोबारी के मोबाइल पर मैसेज भेज मांगी 5 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

तीन दिनों के अंदर रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है. इससे कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित कारोबारी ने शनिवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2022 1:30 PM

मुजफ्फरपुर के गरीबस्थान मंदिर रोड के रहने वाले आभूषण कारोबारी धर्मनाथ साह के मोबाइल पर मैसेज व कॉल कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी है. तीन दिनों के अंदर रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है. इससे कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित कारोबारी ने शनिवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जिस मोबाइल नंबर से उनको मैसेज व कॉल किया गया था, उसके धारक को आरोपित किया है. पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से रंगदारी मांगनेवाले बदमाश को चिह्नित करने में जुट गयी है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में धर्मनाथ साह ने बताया कि 30 दिसंबर की सुबह 10.01 बजे उनके मोबाइल पर 9334 301 से एक मैसेज आया. इसमें लिखा था कि पांच लाख रुपये रंगदारी कल सुबह चाहिए, नहीं तो तीन दिन के अंदर मार दूंगा. उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया. फिर शाम 4.21 बजे फोन कर रंगदारी की रकम मांगने लगा. कॉल करनेवाले ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिये तो जल्द ही टेलर देखने को मिलेगा.

इसके बाद शाम 4.23 बजे फिर मैसेज किया कि कल रुपये तैयार रखना. फिर, शाम 5.56 बजे मैसेज किया- हा रे कल हो जायेगा ना. लगातार आ रहे रंगदारी के मैसेज से उनका पूरा परिवार दहशत में है. कारोबारी ने थानेदार से सुरक्षा का आग्रह किया है. थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

चावल कारोबारी से रंगदारी मांगनेवाला पकड़ से बाहर

बाजार समिति के चावल कारोबारी महेश्वर सिंह से रंगदारी मांगनेवाला बदमाश आठ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. डीएसपी का कहना है कि बदमाश अबतक 36 सिम बदल चुका है, इस वजह बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.

Also Read: बक्सर में दो लोडेड कट्टे और 12 कारतूस के साथ एक भगोड़ा फौजी समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

30 नवंबर को अखाड़ाघाट रोड के बाबा होजियरी के संचालक गजेंद्र कुमार से 20 लाख के रंगदारी मांगने में भी पुलिस टीम अबतक खाली हाथ है. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि रंगदारी मांगनेवाले बदमाश को चिह्नित किया जा रहा है. सर्विलांस टीम लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version