हे भगवान! प्रभु के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर महिला से ठगी, तीन लाख से आभूषण लेकर भागे
मुजफ्फरपुर में अपराधियों के द्वारा आए दिन नए और नायाब तरीके से चोरी और ठगी की जा रही है. बताया जा रहा है कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक पर एक महिला काे भगवान का दर्शन कराने के नाम पर मंगलसूत्र समेत तीन लाख रुपये के आभूषण की ठगी कर ली गयी है.
मुजफ्फरपुर में अपराधियों के द्वारा आए दिन नए और नायाब तरीके से चोरी और ठगी की जा रही है. बताया जा रहा है कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक पर एक महिला काे भगवान का दर्शन कराने के नाम पर मंगलसूत्र समेत तीन लाख रुपये के आभूषण की ठगी कर ली गयी है. ठगे गये आभूषण में मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान की बाली, सोने व चांदी की अंगूठी शामिल है. पीड़िता रेशमी कुमारी नीम चौक की रहने वाली है. वह एफआइआर दर्ज कराने के लिए सोमवार की दोपहर बेटी के साथ काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंची. लेकिन, पुलिस से बातचीत करने के बाद वह बिना आवेदन दिये ही वापस लौट गयी. थानेदार दिगम्बर कुमार का कहना है कि महिला को लिखित शिकायत देने को कहा गया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
सब्जी लेने जा रही थी पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बीते साल 30 दिसंबर को नीम चौक स्थित आवास से पैदल ही सब्जी लेने के लिए कलमबाग चौक की तरफ जा रही थी. इस बीच एक व्यक्ति साधु के वेष में उसके पास आकर रुका. बोला कि तुम्हारे ऊपर किसी दैवीय शक्ति का साया है. तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देगा. हम जो कहते हैं, वह उपाय करो, नहीं तो सब तबाह हो जायेगा. इस बीच पीछे से दूसरा युवक आया और बोला प्रभु आपकी कृपा अपरमपार है. अपने जो उपाय बताया, उससे मेरा परिवार संकट से उबर गया. इस तरह से दोनों शातिर मिलकर उसको झांसे में ले लिया. साधु के वेष में खड़े बदमाश ने भरोसा दिलाया कि उसका भी संकट दूर हो जायेगा. फिर बोला कि सोने व चांदी के जो आभूषण पहने हो, उसको एक जगह रख लो. उसके कहे अनुसार आभूषण खोलकर एक झोला में छोटे से पर्स में रख लिया.
51 कदम चलने को कहकर गायब हो गए अपराधी
महिला ने बताया कि साधु ने कहा कि आभूषण उसको दे दे. क्योंकि सोना पास में रहने पर मनोकामना पूर्ण नहीं होगा. सोना लेने के बाद महिला से कहा कि अगरबत्ती खरीद कर ले आओ. इस बीच एक और युवक आया और बोला कि प्रभु हम अगरबत्ती खरीद कर ले आये हैं. उसको विश्वास हुआ तो वह अगरबत्ती खरीदने चली गयी. वापस लौटी तो उसको आंख बंद करके हाथ में अगरबत्ती लेकर 51 कदम चलने को कहा. इसके बाद महिला आगे बढ़ी कि बदमाश आभूषण लेकर फरार हो गये. इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ़.