16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट नहीं मौत का शहर बन रहा मुजफ्फरपुर, सीवरेज के लिए खोदे गड्ढे में भरा पत्थर,अब दुर्घटनाग्रस्त हो रहे लोग

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से कंपनीबाग रोड में जो सीवर लाइन का काम चल रहा है, उसकी गति काफी धीमी है. पंद्रह दिन में जिस कार्य को करने की जिम्मेदारी एजेंसी को थी. उस कार्य को एजेंसी डेढ़ माह में भी पूर्ण नहीं कर सकी है.

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से कंपनीबाग रोड में जो सीवर लाइन का काम चल रहा है, उसकी गति काफी धीमी है. पंद्रह दिन में जिस कार्य को करने की जिम्मेदारी एजेंसी को थी. उस कार्य को एजेंसी डेढ़ माह में भी पूर्ण नहीं कर सकी है. ऊपर से गड्ढा खोद जहां पाइपलाइन बिछायी गयी है, उसमें बड़े-बड़े पत्थर से भर दिया गया है. वह पत्थर अब सड़कों पर बिखर गयी है. इससे कंपनीबाग रोड में हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है. कई लाेग गिर कर चोटिल हो चुके हैं.

दूसरी तरफ, सड़कों पर बिखरी पत्थर पर गाड़ियों की चक्का पड़ने के बाद छिटकने से आसपास से गुजर रहे लोगों के साथ दुकानदारों को हमेशा खतरा की आशंका बनी रहती है. कारण कि कभी-कभी पत्थर छिटकने के बाद बड़ी दुर्घटना हो जाती है. इधर, सरैयागंज टावर के समीप नाला निर्माण के लिए एक माह से गड्ढा खोद छोड़ दिया गया है. इसमें निर्माण नहीं होने से रात्रि में कोहरा छाये रहने के दौरान हमेशा खतरा बना रहता है. कारण कि टावर के समीप खोदे गये गड्ढे के समीप बैरिकेडिंग भी सही से नहीं है.

स्टेशन रोड में जमा पानी, पैदल चलना मुश्किल

इधर, स्टेशन रोड में पेट्रोल पंप के आसपास एक लेन में नाला का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. दूसरी तरफ, स्मार्ट सिटी से जो नाला का निर्माण हुआ है. वह जाम है. जिस जगह पानी लगा है. वहां सड़क के नीचे से अंडरग्राउंड कल्वर्ट बना है. वह जाम है. इससे स्टेशन रोड से गुजरने वाले लोगों को ठंड के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर पानी व कीचड़ के कारण हो रही है.

रात्रि में सड़क पर मलबा गिराने से दिनभर परेशान रहते राहगीर

स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसियां नाला निर्माण आदि के लिए जो गड्ढा खोदती है, उससे निकलने वाले मलबा को क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ढाला पर लोड कर ले जाती है. इससे रात्रि में सरैयागंज रोड, सिकंदरपुर रोड, कंपनीबाग के अलावा माेतीझील ब्रिज के ऊपर जगह-जगह मलबा गिरा दे रही है. इसमें ईट का भी बड़ा-बड़ा टुकड़ा रहता है. इससे दिनभर लोगों को मलबा गिरे सड़क से सुरक्षित चलना मुश्किल बना रहता है.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें