17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के डॉक्टर का अपहृत बेटा सकुशल बरामद, विवेक के अपहरण की हकीकत जानकर रह जाएंगे दंग…

मुजफ्फरपुर के कांटी से शुक्रवार को अगवा किए गए होम्योपैथी डॉक्टर के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. अपहृत विवेक के वापस आ जाने से परिवारजनों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि विवेक के दोस्त ने ही ये साजिश रची थी.

मुजफ्फरपुर के कांटी से शुक्रवार को होम्योपैथी डॉक्टर के जिस पुत्र का अपहरण कर लिया गया था उसे शनिवार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया चौक के पास से शुक्रवार को होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एसपी सिंह के पुत्र विवेक कुमार (27) का अपहरण कर लिया गया था.

विवेक के अपहरण की खबर जंगल में आग की तरह फैली थी और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे थे. डॉक्टर पुत्र का दिनदहाड़े अगवा हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुका था. वहीं पुलिस ने इस मामले में अपनी सक्रियता भी दिखाई. सूचना मिलते ही फाैरन सीसीटीवी खंगाले जाने लगे थे.

लोगों ने घटना को लेकर बताया था कि एक स्कूल के पास बिना नंबर की गाड़ी आकर रूकी और विवेक को जबरन उठा लिया. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, वे विवेक की खोज खबर लेने लगे थे. वहीं रात को विवेक के पिता को एक फोन आता है जिसमें 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की गयी थी.

Also Read: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, खत्म हुआ चूहे-बिल्ली का खेल, कुर्की शुरू होते ही गिरफ्तार

विवेक के फोन का आखिरी लोकेशन सारण बता रहा था. कल से ही थानेदार टीम बनाकर अपहृत युवक के सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी में लगे थे. देर रात में भी छापेमारी जारी थी. वहीं अब युवक के मिल जाने से परिवारजनों और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. फिरौती के लिए अपहरण की बात सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवेक के दोस्त ने ही ये करवाया था. शुक्रवार को विवेक जिसकी पार्टी में शामिल होने निकला था, उसने ही ये साजिश रची थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसे भी उठाया था और पूछताछ की थी. भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने विवेक को रखा था. आरा से उसकी बरामदगी बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें