13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी कांड की पीड़िता बोली- ‘न जी पा रही हूं और न मर रही हूं…मुझे भी मिले किडनी’

Bihar news: लालू यादव को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य दान कर रही हैं. इसके बाद मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी कांड फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. किडनी कांड कि पीड़िता ने बताया कि वह भी जीना चाहती है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. अस्पताल में वह न तो जी पा रही हैं...और न ही मर पा रहीं है.

Bihar news: राजद प्रमुख लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे. संभावना जतायी जा रही है कि इसी माह के आखिरी सप्ताह तक लालू यादव सिंगापुर जाएंगे. लालू यादव को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य एक किडनी दान कर रही हैं. रोहिणी लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी है. लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की खबरें सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर के चर्चित किडनी कांड फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. किडनी कांड कि पीड़िता ने बताया कि वह भी जीना चाहती है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. अस्पताल में वह न तो जी पा रही हैं…और न ही मर पा रहीं है.

क्या है मामला ?

दरअसल, बीते दो माह पूर्व मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में एक फर्जी डॉक्टर ने गर्भाशय के ऑपरेशन के बहाने सुनीता नाम कि एक महिला के दोनों किडनी को निकाल लिया था. मामला प्रकाश में आने के बाद खूब हो-हंगामा मचा था. लेकिन धीरे-धीरे मामला शांत हो गया. अब जब लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं, तो चर्चित किडनी कांड फिर से चर्चा का विषय बन गया है.

जिंदगी और मौत से जूझ रही सुनीता

किडनी कांड घटना के लगभग दो माह पूरे हो चुके हैं. पीड़ित महिला सुनीता आज अस्पताल में जिंदगी और मौत के चौराहे पर खड़ी है. सुनीता को पहले सरकारी खर्चे पर IGIMS भेजा गया था, लेकिन अब उसे फिर से मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया है. जहां हर तीन दिन में सुनीता का डायलिसिस किया जा रहा है.

‘न जी पा रही हूं…और न मर पा रही हूं’

अस्पताल में भर्ती सुनीता ने रोते हुए अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि दोनों किडनी खोने के बाद वह न जा पा रही है और न ही मर पा रही है. इलाज के लिए उसके पति मुजफ्फरपुर-पटना का चक्कर काट रहे हैं. उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. सुनीता ने आगे कहा कि इलाज के नाम पर केवल उनका डायलायसीस किया जा रहा है. सुनीता ने कहा के वे चाहती हैं कि उनको जल्द से जल्द किडनी मिल जाए और उनको अस्पातल से छुट्टी मिले.

आरोपी डॉक्टर को नहीं किया जा सका गिरफ्तार

घटना के दो महीने पूरे होने के बाद भी अभी तक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पीड़ित महिला पति ने बताया कि वे किडनी को लेकर चक्कर काट रहे हैं. कभी पटना तो कभी मुजफ्फरपुर लेकिन अब कुछ खास नहीं हो सका है. वहीं, एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि अभी पीड़िता की स्थिति ठीक है. दो से तीन दिन पर इनका डायलिसिस कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें