12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी के सीओ 40 हजार घूस लेते गिरफ्तार, पटना में पूछताछ के बाद पंकज कुमार को भेजा गया जेल

पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में पूछताछ की गयी. देर शाम सीओ को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया. जहां निगरानी न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए सीओ को जेल भेज दिया.

कुढ़नी अंचल के अंचलाधिकारी पंकज कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी कुढ़नी सीओ कार्यालय परिसर से की गयी है. कुढ़नी हाइस्कूल के समीप दलित बस्ती को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर 40 हजार रिश्वत लेते टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है. फिलहाल उनसे पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में पूछताछ की गयी. देर शाम सीओ को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया. जहां निगरानी न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए सीओ को जेल भेज दिया.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्रवाई की पुष्टि की है. बताया है कि पटना स्थित निगरानी थाना में कुढ़नी के सीओ पंकज कुमार के खिलाफ जमीन से अतिक्रमण हटवाने के लिए रिश्वत की मांग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कुढ़नी थाना के मनकौली निवासी सह अधिवक्ता मिथिलेश कुमार यादव ने आवेदन दिया था. सत्यापन के बाद कुढ़नी सीओ के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

जून 2023 में करायी गयी थी शिकायत

मनकौली गांव के विंदेश्वर राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 28 जून 2023 को शिकायत दर्ज कराया था. इसमें आरोप लगाया था कि कुढ़नी के सीओ पंकज कुमार और चौकीदार प्रणव कुमार की ओर से उनके जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार रिश्वत की मांग की जा रही है. रिश्वत नहीं दिये जाने पर अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा था. विभिन्न लोगों द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी. सत्यापन के बाद डीएसपी संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया. जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त कुढ़नी सीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें