15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुरः सर्किट हाउस के पास सीएनजी बस का फटा एसी पाइप, फिर क्या सब हुआ पढ़िए यहां

इमलीचट्टी स्टैंड से खुलने के साथ ही एसी सही से काम नहीं कर रही थी. आवाज आ रही थी. कुलिंग भी सही नहीं था. जैसे ही सर्किट हाउस के पास बस पहुंची कि अचानक तेज आवाज हुआ.

बिहार के मुजफ्फरपुर में सर्किट हाउस रोड में रविवार की शाम मुजफ्फरपुर से पटना के गांधी मैदान जा रही सीएनजी बस के एसी का पाइप फट गया. जोरदार आवाज से वहां अफरातफरी मच गयी. चालक बस रोक कर चेक करने लगा, इस बीच बस पर सवार यात्री किसी अनहोनी की आशंका को लेकर दनादन बस से उतरने लगे. सामान के साथ यात्रियों को उतरता देख चालक और उप चालक ने उन्हें समझाया भी. लेकिन सभी सामान के साथ उतर गये. वहां से ई-रिक्शा ठीक कर गोबरसही की ओर जाने लगे. हालांकि उप चालक उन्हें समझाया कि सिर्फ एसी का पाइप फटा है. एसी को बंद कर दिये हैं. अब कुछ नहीं होगा. आपलोग बस में बैठिये, पार्टस ठीक है. इसके बाद यात्री माने.

बस स्टैंड से खुलते ही एसी से आ रही थी आवाज

बस पर सवार पटना निवासी अशोक रंजन ने बताया कि इमलीचट्टी स्टैंड से खुलने के साथ ही एसी सही से काम नहीं कर रही थी. आवाज आ रही थी. कुलिंग भी सही नहीं था. जैसे ही सर्किट हाउस के पास बस पहुंची कि अचानक तेज आवाज हुआ. लगा कि कोई बस पर बम पटक दिया है. इसके बाद चालक अचानक बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी और कूदकर बाहर निकल गया. इसके बाद उपचालक बस की छतरी पर जाकर जांच पड़ताल की. तब जाकर पता चला कि एसी का पाइप लाइन फट गया है.

वाहनों की लग गयी लंबी कतार

एसी पाइप फटने की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. थोड़ी देर के लिए उस रोड में जाम की स्थिति बन गयी. बस के पीछे कई छोटी बड़ी गाड़ियों की कतार खड़ी हो गयी थी. आसपास के लोग भी जुट गये थे.

बस की मेंटेनेंस पर यात्रियों ने उठाये सवाल

यात्री मनोज कुमार सिंह, महिला यात्री रागिनी वर्मा ने बस के मेटेंनेंस पर सवाल उठाया. कहा कि बाहर से बस देखने में ठीक ठाक था. लेकिन, एसी की कुलिंग सही नहीं थी. प्रतीत होता है कि एसी का मेंटनेंस सही से नहीं किया जा रहा था. जिस वजह से आज हादसा हुआ. अगर अंदर में पाइप लाइन फटा होता तो यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती. कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें