Muzaffarpur के लेदर पार्क में तैयार बैग का बढ़ा क्रेज, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिक्री की बढ़ी मांग
Muzaffarpur में मुख्यमंत्री Nitish Kumar के निरीक्षण के बाद बेला औद्योगिक क्षेत्र के लेदर पार्क में तैयार हो रहे बैग का क्रेज बढ़ने लगा है. साथ ही इसकी डिमांड भी शुरू हो गयी है. राज्य स्तर पर लोगों की उत्सुकता यह है कि इस लेदर पार्क में तैयार बैग को खरीदने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खोजा जा रहा है.
Muzaffarpur में मुख्यमंत्री Nitish Kumar के निरीक्षण के बाद बेला औद्योगिक क्षेत्र के लेदर पार्क में तैयार हो रहे बैग का क्रेज बढ़ने लगा है. साथ ही इसकी डिमांड भी शुरू हो गयी है. राज्य स्तर पर लोगों की उत्सुकता यह है कि इस लेदर पार्क में तैयार बैग को खरीदने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खोजा जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिये ट्विटर पर लोग सीधे इस प्रोडक्ट की खरीद-बिक्री के बारे में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव से सवाल पूछ रहे हैं. अभिनंदन कुमार ने पूछा कि क्या मुजफ्फरपुर में तैयार हो रहा बैग फ्लिपकार्ट या अमेजन पर उपलब्ध है.
डीमार्ट आउटलेट के माध्यम से बेचने की व्यवस्था
इस पर विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि फिलहाल डीमार्ट आउटलेट के माध्यम से बेचने की व्यवस्था है. जल्द ही अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा लोगों ने सुझाव भी दिये हैं. ट्विटर यूजर मृत्युंजय कुमार ने बताया है कि बैग को रिलायंस ट्रेंड, स्मार्ट बाजार में भी उपलब्ध कराया जाये, जहां लोग आसानी से इसे खरीद सकें. भागलपुर निवासी नंदीकेश कुमार ने भागलपुर में इस तरह का लेदर पार्क कब खुलेगा, इस बारे में भी सवाल किया है. इससे पहले मुजफ्फरपुर की लहठी ऑनलाइन बड़े प्लेटफॉर्म से देश-विदेश के लोग खरीद रहे हैं.
40 महिला उद्यमियों को जोड़ा गया कलस्टर से
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने लेदर पार्क का निरीक्षण किया. 40 जीविका महिला उद्यमियों को लेदर क्लस्टर से जोड़ा गया है. इन्हें राज्य प्रशिक्षण भी दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत समूह को 10 लाख रुपये की मदद दी जा रही है. इसमें पांच लाख रुपये सब्सिडी और पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त है. बैग तैयार करने के लिए लेदर पार्क में 960 मशीनें लगायी गयी हैं. इनका उत्पादन शुरू होने से बाजार में लोगों को अच्छी और सस्ती कीमत पर डिजाइनर बैग मिलने लगे हैं. शहर के कई लोग अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को भी बैग खरीदकर भेज रहे हैं.