Loading election data...

Muzaffarpur: रात में काम से लौट रहा था मॉल कर्मी, अपराधियों ने नाम पूछा फिर मोबाइल मांगी और मार दी गोली

Muzaffarpur में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. मोबाइल लूट के दौरान मॉल कर्मी आदित्य राज (18) को शनिवार की रात बदमाशों ने साढ़े नौ बजे गोली मार दी. घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नंद विहार कॉलोनी के लेन नंबर दो के ए गली की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 9:14 PM

Muzaffarpur में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. मोबाइल लूट के दौरान मॉल कर्मी आदित्य राज (18) को शनिवार की रात बदमाशों ने साढ़े नौ बजे गोली मार दी. घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नंद विहार कॉलोनी के लेन नंबर दो के ए गली की है. मोबाइल लूट का विरोध करने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गोली युवक के हाथ के आर-पार हो गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. मामले को लेकर जख्मी युवक के बयान पर रविवार को मिठनपुरा थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी आदित्य को दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

मां के साथ रहता था आदित्य

पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी आदित्य राज मिठनपुरा के आनंद विहार कॉलोनी में किराये के मकान में अपनी मां रेणु देवी के साथ रहता है. वह शहर के एक मॉल में काम करता है. आदित्य ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात वह मॉल से काम करके अपने किराये के मकान में लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आये बाइक सवार दो अपराधियों ने नाम पूछा. फिर मोबाइल की मांग की. मोबाइल देने से इनकार करते ही बदमाश ने पिस्टल निकाल कर उस पर गोली चला दी. गोली उसके दाहिने हाथ के आरपार हो गयी. बदमाश दूसरी गोली चलाना चाहा लेकिन, वह झाड़ी में छिप गया. वहीं बदमाश उसका मोबाइल लेकर भाग गये.

सीसीटीवी में बाइक सवार दो बदमाश की तस्वीर कैद

मिठनपुरा थाने की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है. इसमें बाइक सवार दो बदमाशों की तस्वीर मिली है. इसमें ब्लू शर्ट पहने एक युवक की तसवीर आयी है. हालांकि, कैमरे का रेजुलेशन कम होने के कारण बदमाशों की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है. पुलिस हुलिया के आधार पर बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी हुई है.

दो गुटों में भिड़ंत से जोड़ जांच कर रही पुलिस

आदित्य को गोली लगने से एक घंटा पहले पी एंड टी चौक पर वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी. इसमें एक छात्र वीसी लेन के रवि कुमार का सिर फट गया था. वहीं, चार को गंभीर चोट आयी थी. पुलिस आदित्य को गोली लगने की घटना को भी इस मारपीट से जोड़ कर देख रही है. क्योंकि गोली लगने से पहले आदित्य को गली में देखा गया है.

आपसी वर्चस्व का लग रहा है मामला

नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मिठनपुरा में एक युवक को गोली लगी है. पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला वर्चस्व का लग रहा है. सीसीटीवी फुटेज में भी युवक को गोली लगने से पहले मोहल्ले में घूमते देखा गया है. वहीं, गोली मारने वाले युवक भी देखे गये हैं. पुलिस सभी बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version