15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में नगर सरकार ने ली शपथ, खरमास के बाद कार्यभार संभालेंगी मेयर व उप मेयर

मुजफ्फरपुर में मेयर निर्मला देवी साहू व उप मेयर डॉ मोनालिसा के साथ नगर निगम के 48 पार्षदों ने शपथ ली. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बारी-बारी से सभी को शपथ दिलायी.

मुजफ्फरपुर: नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित होने के 15वें दिन शुक्रवार को मेयर निर्मला देवी साहू व उप मेयर डॉ मोनालिसा के साथ नगर निगम के 48 पार्षदों ने शपथ ली. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बारी-बारी से सभी को शपथ दिलायी. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पार्षदों को एक साथ एवं मेयर, उप मेयर को अलग-अलग शपथ दिलायी गयी.

डीएम ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दी बधाई

वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल निजी कारणों का हवाला देते हुए शपथ लेने नहीं आये. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्षद 11 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच गये थे. 11.50 बजे जिलाधिकारी पहुंचे. शपथ दिलाने के बाद डीएम ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी, इसके बाद अपने कक्ष में वापस लौट गये.

कलेक्ट्रेट का पूरा कैंपस खचाखच भरा रहा

दूसरी तरफ, शपथ ग्रहण के दौरान कलेक्ट्रेट में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार एवं समर्थकों की भारी भीड़ रही. जब तक शपथ ग्रहण कार्यक्रम खत्म नहीं हुआ, तब तक कलेक्ट्रेट का पूरा कैंपस खचाखच भरा रहा.

खरमास के बाद कार्यभार संभालेंगी मेयर

मेयर निर्मला देवी साहू व उप मेयर डॉ मोनालिसा खरमास के बाद 16 जनवरी से अपना कार्यभार संभाल सकती है. शपथ ग्रहण के बाद मेयर ने कहा कि मैं मुजफ्फरपुर की जानता को धन्यवाद देती हूं. जिन्होंने आज मुझे यहां तक पहुंचाया. मेरी पहली प्राथमिकता शहर को कचरे से निजात दिलाना है. जलजमाव की निकासी, लंबित योजनाओं को पूरा करना, महिलाओं के लिए जगह चिन्हित कर शौचालय का निर्माण, कचरा डम्पिंग के लिए मास्टर प्लान बनाकर कार्य करूंगी. चुनाव के दौरान किये गए सभी वादों को पूरा करने की भरसक कोशिश करूंगी.

खरमास में नहीं किये जाते है नये व मांगलिक कार्य

धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास के समय सूर्य की चाल धीमी होती है, इसलिए इस समय कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. लेकिन, इस समय कोई भी धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं जैसे पूजा पाठ, मंत्र साधना आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें