Muzaffarpur Mob Lynching: छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला
Muzaffarpur Mob Lynching: कांटी थाना क्षेत्र के महरथा गांव में रविवार की शाम छठ घाट के समीप एक युवक की भीड़ ने पीट- पीट कर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान ब्रह्मपुरा के मेहंदी हसन चौक के अयान उर्फ निहाल के (19 वर्ष) के रूप में किया गया है.
Muzaffarpur Mob Lynching: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के महरथा गांव में रविवार की शाम छठ घाट के समीप एक युवक की भीड़ ने पीट- पीट कर हत्या कर दी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मृतक युवक की पहचान ब्रह्मपुरा के मेहंदी हसन चौक के अयान उर्फ निहाल के (19 वर्ष) के रूप में किया गया है. आक्रोशित भीड़ ने अयान के दोस्त फैजान को भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. लेकिन, उसको पुलिस ने किसी तरह से भीड़ से बचाकर पुलिस जीप में बैठा कर थाने ले आई. कांटी थानेदार संजय कुमार ने आनन- फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया चौक जाम
सोमवार की सुबह जब अयान का शव पोस्टमार्टम के बाद ब्रह्मपुरा के मेहंदी हसन चौक पहुंचा तो मृतक के परिजन व मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये. मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. टायर जलाकर चौराहे को जाम कर भीड़ प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर नगर डीएसपी के नेतृत्व में सदर, काजीमोहम्मदपुर, अहियापुर, नगर, मिठनपुरा की पुलिस टीम पहुंची. करीब चार घंटे से अधिक समय तक समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. डीएसपी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि भीड़ में शामिल लोगों को चिन्हित करके जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
2018 में हुआ था कोर्ट मैरेज
बताया जा रहा है कि अयान जिस लड़की से मिलने महरथा गया था. वह पहले ब्रह्मपुरा में ही रहती थी. इस दौरान अयान के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. दो साल पहले अयान व उसकी प्रेमिका घर से भाग निकले थे. इस मामले में लड़की के पिता ने ब्रह्मपुरा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में अयान जेल भी गया. हाल के दिनों में ही वह जेल से छूटा था. अयान के परिजनों ने पुलिस के समक्ष एक कागजात भी प्रस्तुत किया है, जिसमें उक्त लड़की से कोर्ट मैरिज करने की बात सामने आई है. कोर्ट मैरिज के कागजात पर 29 नवंबर 2018 की तिथि भी अंकित है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घायल मो.फैजान के बयान पर आरोपित हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
छेड़खानी का आरोप लगा भीड़ ने शुरू की पिटाई
आयान उर्फ नेहाल अपने दोस्त फैजान के साथ अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. छठ घाट के पीछे जैसे ही वह अपनी प्रेमिका के पास जाता कि कुछ लोग छेड़खानी करने का आरोप लगा हंगामा करने लगे. इससे आक्रोशित भीड़ ने दोनों युवकों की पहले दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दिया. फिर, अयान की ईंट- पत्थर से कूंच- कूंचकर हत्या कर दी.
जाम के दौरान राहगीरों के साथ की गई मारपीट
अयान के शव के साथ मेहंदी हसन चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने राहगीरों के साथ मारपीट भी किया. कई साइकिल का हवा खोल दिया. वहीं, बाइक सवारों के साथ मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.