Muzaffarpur News: उत्तर बिहार में करीब 25 हजार लोग एचआइवी के शिकार हैं. यह आंकड़ा चौंकाने वाला है. एचआइवी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मुजफ्फरपुर में ही 5600 मरीज एसकेएमसीएच के एआरटी सेंटर से दवा ले रहे हैं. यहां 15 हजार एचआइवी पीड़ित निबंधित हैं, इनमें दूसरे जिलों के मरीज भी शामिल हैं. वे अपने जिले से दवा नहीं लेकर एसकेएमसीएच के एआरटी सेंटर से दवा लेते हैं. यह स्थिति तब है, जब इनकी पहचान हो चुकी है.
लगातार बढ़ रहा संक्रमण दर
बहुत सारे लोगों को तो यह भी पता नहीं होता कि वे एचआइवी से संक्रमित है. वे कई वर्षों तक सामान्य जीवन जीते हैं, लेकिन जब उनका इम्यून सिस्टम पूरी तरह खराब हो जाता है तो वे एड्स के शिकार हो जाते हैं. बार-बार किसी बीमारी को होना और सामान्य बीमारी भी ठीक नहीं होने की शिकायत पर जब वे डॉक्टर के पास जाते हैं तो जांच में एचआइवी की पुष्टि होती है. सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच के एचआइवी काउंसलिंग सेंटर में हर महीने पांच से सात नए मरीजों की पुष्टि होती है. एसकेएमसीएच के एआरटी सेंटर पर दवा के लिए रोज मरीजों की भीड़ जुटती है. सरकारी तौर पर इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन संक्रमण दर लगातार बढ़ता जा रहा है.
ALSO READ: Muzaffarpur Weather: कोहरे ने बढ़ाई सिहरन, दिन में धूप से राहत, जानिए अगले 5 दिन तक कैसा रहेगा मौसम?
पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक केस
आइसीटीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चंपारण में 5975, पं. चंपारण में 3437, सीतामढ़ी में 5700, समस्तीपुर में 4000 और मधुबनी में 5008 लोग एचआइवी से संक्रमित हैं. इन जिलों में भी एचआइवी संक्रमण का केस हर महीने बढ़ रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम के उपाए नहीं किए जा रहे हैं.