Muzaffarpur News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 109 कार्टून शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur News: जिले के देवरिया थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से 109 कार्टून शराब बरामद किया है. मौके से तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

By Aniket Kumar | December 16, 2024 1:31 PM
an image

Muzaffarpur News: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की इस कार्रवाई में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा देवरिया थाना क्षेत्र के झपही देवी स्थान के पास में घेराबंदी कर एक ट्रक को रोका गया. तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर बने एक विशेष तहखाने से 109 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिले में उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस बार भी विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ट्रक में बना रखा था विशेष तहखाना

दरअसल, तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए ट्रक में एक विशेष तहखाना बना रखा था. इस तरह से वे शराब को पुलिस की नजरों से बचाकर ले जा रहे थे. हालांकि, विभाग की सतर्कता के कारण उनकी यह चाल कामयाब नहीं हो पाई. गिरफ्तार किए गए तीनों शराब तस्करों से पूछताछ जारी है. पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि यह शराब की बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे बेचा जाना था.

ALSO READ: Muzaffarpur News: अपराध की साजिश रच रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

इंस्पेक्टर ने क्या बताया?

मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मामले को लेकर बताया कि विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया. वही जांच के क्रम में ट्रक के अंदर बने तहखाना से 109 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. साथ ही मौके से एक कार और तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Exit mobile version