Muzaffarpur News: जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है. हादसे में स्कूल बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में बस चालक जख्मी हो गया है. जख्मी चालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेज दिया गया है. गनीमत रही कि स्कूल बस में कोई भी बच्चा सवार नहीं था. पूरी घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा मंदिर के पास की है.
बच्चों को लेने जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस सुबह-सुबह बच्चों को लेने जा रही थी. इस दौरान ही दोनों की टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने स्कूल बस और ट्रक को जब्त कर लिया और अपने साथ थाने ले गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सदर थाना के दारोगा राजू कुमार ने घटना को लेकर बताया कि स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था. बस बच्चों को लेने के लिए ही जा रही थी. घटना में चालक को चोट लगी है. जख्मी चालक को इलाज के अस्पताल भेज दिया गया है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के 6 डॉक्टरों का वेतन रुका, औचक निरीक्षण के दौरान सीएस ने लिया एक्शन
दिन में धूप से लोगों को राहत
सोमवार को भी सुबह और रात में शीतलहर जैसी बनी रही. सुबह की शुरुआत कनकनी वाली ठंड से हुई. वहीं दिन चढ़ते ही धूप देखने को मिली. धूप खिलने से लोगों को राहत महसूस हुई. हालांकि, दिन में भी ठंडी हवा चल रही थी. दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वही रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. आज यानी मंगलवार को लेकर विभाग ने बताया कि आज से रात के पारे में थोड़ी बढ़त दर्ज की जाएगी. दिन में पछुआ हवा बहने की संभावना है. आज दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहने वाला है. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा. थोड़ी बहुत धूप भी देखने को मिलेगी.