Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में राजखंड उतरी पंचायत के जोगिया गांव में ट्रैक्टर चोरी कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
क्या है पूरी घटना?
घटना को लेकर बताया गया कि चोर राजखंड उतरी में गंगा सहनी के दरवाजे पर लगी ट्रैक्टर की चोरी कर रहा था. तभी स्थानीय लोगों की नजर उसपे पड़ गई और लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसे बांध कर पीटा. पिटाई से चोर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही चोर की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
थाना अध्यक्ष का बयान
प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया है. मामले की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर चोर को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.