6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: पेट्रोल लोड टैंकर पलटा, NH28 पर हुआ रिसाव, मौके पर मची अफरा-तफरी

Muzaffarpur News: जिले के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर आईओसीएल मोड़ के पास पेट्रोल से लोड टैंकर पलट गया. मौके पर अफरा तफरी मच गई. सड़क पर पेट्रोल का रिसाव भी होने लगा. जानिए पूरी घटना…

Muzaffarpur News: जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. पेट्रोल लोड टैंकर बिजली ट्रांसफार्मर के पास पलट गया. टैंकर के पलटने से पेट्रोल का रिसाव होने लगा. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे की वजह से नेशनल हाईवे 28 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हादसा सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर आईओसीएल मोड़ के पास का है, जहां शेरपुर स्थित आईओसीएल से एक टैंकर पेट्रोल लोड कर निकला और 500 मीटर की दूरी पर NH28 किनारे लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पास पलट गई. मामले की जानकारी सदर थाना को दी गई. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पलटे हुए पेट्रोल टैंकर को उठा कर वहां से हटाया गया. 

फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी सूचना 

घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी. अग्निशमन विभाग के अधिकारी खुर्शीद आलम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सदर थानाक्षेत्र के शेरपुर मोड़ के पास पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. तब तक टैंकर को मौके से उठा लिया गया था. हालांकि, सब कुछ सामान्य हो गया है. किसी भी तरह की क्षति की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. 

जिले में डेंगू की संख्या में वृद्धि

इधर, जिले में डेंगू के मामले में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. बीते दिनों में एक दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. सिविल सर्जन ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 334 के पार कर गई है. ठंड बढ़ने के साथ साथ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. बीते दो दिनों में 12 नए मामले सामने आए हैं. मुशहरी, कांटी और मीनापुर प्रखंड में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. शहरी क्षेत्रों में भी डेंगू ने अपना पांव पसार लिया है. सभी MOIC को निर्देश दिया गया है कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उन क्षेत्रों में फॉगिंग के काम में तेजी लाई जाए. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें