Muzaffarpur News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Muzaffarpur News: जिले के बोचहां में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Aniket Kumar | December 16, 2024 3:07 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के एक लीची बाग में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. मृतक की पहचान स्थानीय युवक अमन कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

लोगों ने पेड़ से लटकता देखा शव

पूरा मामला जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित एक लीची गाछी का है. आज सुबह इसी पंचायत के वार्ड संख्या 8 के रहने वाले युवक अमन कुमार का शव को लोगों ने एक पेड़ में फंदे से झूलता देखा. इसके बाद लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 109 कार्टून शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने क्या कहा?

मामले को लेकर बोचहां थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है. परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Muzaffarpur News: अपराध की साजिश रच रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

Exit mobile version