जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन में अब नहीं होगी हेराफेरी, निगरानी के लिए अधिकारी होंगे नियुक्त,जानें क्या है नया नियम

मुजफ्फरपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों में होने वाले जन्म-मृत्यु के आंकड़ों में अब हेराफेरी नहीं हो सकेगी. पिछले माह मृत्यु के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के मुख्य रजिस्ट्रार की ओर से कड़ा पत्र जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 2:14 AM

मुजफ्फरपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों में होने वाले जन्म-मृत्यु के आंकड़ों में अब हेराफेरी नहीं हो सकेगी. पिछले माह मृत्यु के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) की ओर से कड़ा पत्र जारी किया गया है. इसके बाद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने जिले के छोटे-बड़े सभी सरकारी अस्पतालों में निगरानी रखने के लिए सांख्यिकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. शहरी क्षेत्र के अस्पतालों की निगरानी रखने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गयी है. वहीं, एसकेएमसीएच के अलावा सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंदरा की निगरानी खुद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा करेंगे.

Also Read: बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी! ग्लूकोनाइट, क्रोमियम, निकेल, मैग्नेटाइट, बॉक्साइट का इस साल से शुरू होगा खनन

इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

अवर सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकरा व मुरौल, मानवेंद्र कुमार को मीनापुर पीएचसी, शिवानंद भारती को गायघाट पीएचसी, मुकेश कुमार कर्ण को मड़वन पीएचसी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार को सरैया पीएचसी, अशोक कुमार को बोचहां, मनोरंजन कुमार को कुढ़नी, ओम प्रकाश गुप्ता को साहेबगंज व मोतीपुर, दिनेश राय को मुशहरी, अवनीश कुमार को कटरा, अनिल कुमार सिन्हा को कांटी पीएचसी की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा कृषि समन्वयक पारू को पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं औराई के कृषि समन्वयक सुरेंद्र कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औराई की जिम्मेदारी मिली है.

Also Read: Bihar: तेज प्रताप यादव की फिर फिसली जुबान, नीतीश कुमार को कहा… देखें वीडियो

24 घंटे में कराएं रजिस्ट्रेशन

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि हर महीने निरीक्षण की तिथि तय कर दी गयी है. जन्म व मृत्यु होने के 24 घंटे के अंदर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर देना है. ताकि, किसी को जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट बनाने में कोई परेशानी नहीं हो. जन्म-मृत्यु होने के 21 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन होने पर नि:शुल्क सर्टिफिकेट बनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version