भगवान भरोसे है आपकी सुरक्षा, सिर्फ पांच थानों में घनघनाती है घंटी, 14 थाना-ओपी पर अभी भी नहीं है टेलीफोन

पुलिस नित्य रोज आधुनिक होते जा रही है. मैनुअल से ऑटोमेटिक और सीसीटीएनएस जैसी सुविधाओं से लैश हो गयी है. लेकिन, अभी भी संचार के मामले में पुलिस विभाग पीछे है. थाना पर लगे लैंड लाइन दुरूस्त नहीं है. खराब स्थिति में है. उसका नंबर तो जारी है, लेकिन, शायद ही किसी थाना पर लैंड लाइन टेलीफोन घनघनाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 10:02 PM

पुलिस नित्य रोज आधुनिक होते जा रही है. मैनुअल से ऑटोमेटिक और सीसीटीएनएस जैसी सुविधाओं से लैश हो गयी है. लेकिन, अभी भी संचार के मामले में पुलिस विभाग पीछे है. थाना पर लगे लैंड लाइन दुरूस्त नहीं है. खराब स्थिति में है. उसका नंबर तो जारी है, लेकिन, शायद ही किसी थाना पर लैंड लाइन टेलीफोन घनघनाता है. मोबाइल पर भी थानेदार कॉल रिसिव करने में डरते है. जिले के कई थानेदार ऐसे है कि शाम के बाद मोबाइल पर कॉल उठाते ही नहीं है. हालांकि, सरकार इसे दुरूस्त करने की ओर अग्रसर है. सभी जिलो के थाने में लैंड लाइन टेलीफोन कनेक्शन होना को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पुलिस के वरीय अधिकारी यानी एडीजी मुख्यालय को दी गयी है.

17 थाना व ओपी पर ही हुआ रिंग

इसी के आलोक में शुक्रवार को आपके अपने दैनिक अखबार प्रभात खबर ने मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थाना और ओपी पर स्थापित 22 लैंड लाइन टेलीफोन लाइन की पड़ताल की. इस दौरान नगर, काजी मोहम्मदपुर, सदर, सरैया और बेला औद्योगिक थाने पर स्थापित लैंड लाइन टेलीफोन पर घंटी हुई और पुलिस पदाधिकारी और मुंशी से बात हुई. वहीं 17 थाना और ओपी पर लगे टेलीफान पर रिंग तक नहीं हुआ. बताया गया कि यह नंबर सेवा में उपलब्ध नहीं है. तो कही यह बताया गया कि डायल किया गया नंबर गलत है.

काजी मोहम्मदपुर पर थानेदार तो सदर थाने पर मुंशी ने उठाया कॉल

दोपहर करीब दो बजे काजी मोहम्मदपुर थाने पर के टेलीफोन पर प्रभात खबर की ओर से फोन लगाया गया. जहां थानेदार दिगंबर कुूमार से बात हुई. वहीं, सदर थाने के मुंशी सुनील कुमार, नगर थाने पर थाना मैनेजर कुूसुूम कुमारी और सरैया थाने पर एक पुलिस पदाधिकारी ने कॉल उठाया. बेला औद्योगिक थाने पर ओडी में मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने कॉल रिसिव किया.

इन थानों पर नहीं घनघनायी घंटी

विश्वि विद्यालय, करजा, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, अहियापुर, बोचहां, कांटी, सकरा, कटरा, मीनापुर, बरुराज, साहेबगंज, देवरिया, कथैया, मोतीपुर, मुशहरी, जैतपुर ओपी

यहां नहीं है टेलीफोन कनेक्शन

हत्था ओपी, बेनीबाद ओपी, सिकंदरपुर ओपी, सिवाइपट्टी थाना, एससीएसटी, बरियारपुर ओपी, पानापुर मीनापुर, पानापुर कांटी, हथौड़ी थाना, मनियारी थाना, फकुली ओपी, पारू थाना, महिला थाना, पीयर

इन थानों पर हुई बातचीत

नगर, सरैया, काजी मोहम्मदपुर, बेला औद्योगिक और सदर

Next Article

Exit mobile version