19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur के लोग नियमों का पालन करने में फिसड्डी, पुलिस ने वसूला इतना जुर्माना की जान रह जाएंगे दंग

Muzaffarpur के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने में काफी लापरवाह हैं. यही कारण है कि मुजफ्फरपुर की ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों ने पिछले 10 महीने में 71.19 लाख रुपये जुर्माना के रुप में वसूल लिया है.

Muzaffarpur के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने में काफी लापरवाह हैं. यही कारण है कि मुजफ्फरपुर की ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों ने पिछले 10 महीने में 71.19 लाख रुपये जुर्माना के रुप में वसूल लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक थाने की पुलिस ने जिले में यातायात नियम को तोड़ने वाले से 10 माह में 71 लाख 19 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला है. यह राशि एक जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच में वसूली गयी है. अक्टूबर माह में पांच लाख 74 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया है.

छह लाख से अधिक लोगों का हाइस्पीड का कटा जुर्माना

एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र नाथ सिंह व थानेदार धर्मेंद्र कुमार शहर की ट्रैफिक को सुचारु ढंग से चलाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. शहर के 42 ट्रैफिक पोस्ट के अलावा एनएच पर हाइस्पीड वाहनों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. 10 माह में छह लाख से अधिक जुर्माना हाइस्पीड वाहनों से वसूला गया है.ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जिले के ट्रैफिक थाने को हाइटेक किया जा रहा है. जवानों का ड्रेस कोड लागू करने से लेकर उनको ट्रैफिक कंट्रोल करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा वाहन जांच भी सख्ती से की जा रही है. 10 माह में 71 लाख 19 हजार रुपये बिना नंबर की बाइक, बिना हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने वाले, नो पार्किंग, वन वे, हाइस्पीड वाले वाहनों से जुर्माना लिया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

हेलमेट व नो एंट्री का ज्यादा कटा चालान

ट्रैफिक पुलिस की मानें तो बीते 10 माह में सबसे अधिक रुपये का चालान बिना हेलमेट और नो इंट्री में चारपहिया वाहन के प्रवेश करने को लेकर काटा गया है़ इसमें 20 लाख रुपये से अधिक वसूले गये हैं. गौरतलब है कि जिला पुलिस के द्वारा रोड सेफ्टी के लिए बड़े स्तर जन जागरुकता चलाया जा रहा है. हालांकि इसका असर लोगों पर देखने को नहीं मिल रहा है. मुजफ्फपुर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा घोषणा की गयी है कि अब शहर में और सख्ती से ट्रैफिक व्यवस्था पालन कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें